Friday, March 24

Bihar Coronavirus New Guidelines: सीएम नीतीश कुमार ने बताए- कोरोना काल में शादी-बारात के नियम

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस से बदतर हो रही स्थिति को कम करने के लिए लॉकडाउन नहीं लगेगा। लेकिन रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया।

बिहार की नीतीश सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की टीम के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कोरोना पर ‘लगाम’ लगाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया। नीतीश कुमार ने इस दौरान कोरोना काल में होने वाली शादी-बारात के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शादी, विवाह और श्राद्ध जैसे आयोजन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए संख्या तय रहेगी। शादी-विवाह में 100 लोगों के शामिल होने की अुनमति रहेगी। जबकि दाह संस्कार में 25 लोगों को अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जरूरत के हिसाब से धारा 144 लागू रहेगी।

– स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे।
-15 मई तक कोई परीक्षा नहीं होंगे।
– 15 मई तक सिनेमा हॉल, स्टेडियम बंद
– जरूरी सेवा के दफ्तर को छोड़कर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। केवल 33 फीसदी कर्मचारी होंगे
– रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *