बिग बॉस 13 के घर में इस समय लड़ाई-झगड़े का माहौल बना हुआ है और घर में जमकर लड़ाई हो रही है। वही पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर में वापस लौटे सिद्धार्थ शुक्ला के आने से उनके फैन खुश है वहोइ दूसरी तरफ घर में उनकी लड़ाई किसी ना किसी से हो रही है। इसी बीच में सिद्धार्थ और रश्मि के बीच में खतरनाक घमासान मचा हुआ है दोनों में पिछले कई दिनों से लड़ाई जारी है और अब लड़ाई इस हद तक बढ़ गई है की रश्मि ने सिद्धार्थ को गाली तक दे डाली। इसके बाद रश्मि देसाई यही नहीं रुकती, वह इसके बाद गुस्से में सिद्धार्थ को मारने के लिए अपने जूते उतारने लगती है। जाने क्या है बात ?शो में एक टास्क को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच में लड़ाई हो जाती है इसी दौरान रश्मि देसाई सिद्धार्थ से कहती है की अगर अब हेल्थ ठीक है तो वह टास्क कर सकते है। रश्मि के इतना बोलते ही सिद्धार्थ भड़क जाते है और असीम से पूछते है की क्या वो आपकी नौकरानी है ? वही सिद्धार्थ पर गुस्सा होते हुए रश्मि ने कहा की सिद्धार्थ का क्या मतलब है मुझे ऐसी लड़की बोलने से। रश्मि इसी वजह से सिद्धार्थ से लड़ाई कर रही है आखिर क्यों सिद्धार्थ ने मुझे ऐसी लड़की कहा।

दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई की दोनों सलमान खान के सामने भी नहीं रुके और लड़ाई करते रहे। इस दौरान सलमान खान के सामने ही रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ को दी गाली और कही की सिद्धार्थ का ऐसी लड़की से क्या मतलब है।इसके बाद सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा की ऐसी लड़की से क्या मतलब है आपका तो इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया की मेरा मतलब साफ़ है ऐसी लड़की से जो पीठ-पीछे वार करती है, झूठी बाते करती है, और तो और बिना बात के लड़ने लग जाती है। इसी बीच रश्मि और गुस्सा हो जाती है और बीच में बोलने लग जाती है की सर यह झूठ बोल रहा है अभी भी कुछ बाते छिपा रहा है और सही नहीं बोल रहा है।
इसके बाद रश्मि ने कहा था की सिद्धार्थ ने उन्हें कहा था की तेरी जैसी लड़की को मैंने घर में लाना बंद कर दिया है। वही इसके बाद रश्मि रोते हुए बोलती है की क्या मतलब है आखिर इस लाइन का तुम्हारे। वही इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में खड़े हो जाते है और इस दौरान रश्मि उन्हें मारने के लिए अपना जूता उतार लेती है। उसके बाद वह कुछ सोचकर रुक जाती है और सलमान को रो-रोकर पूरी बात बताती है। वही सिद्धार्थ फिर अपनी जगह पर जाकर बैठ जाते है।
इन सब के बाद सलमान खान गुस्सा हो जाते है और मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते है की मेकर्स ने इस शो को 5 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। इसके बाद सलमान ने कहा की मैं ऐसे शो को होस्ट अब नहीं करना चाहता, मेरी जगह किसी और होस्ट को ले आओ अब।रश्मि सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया दो ग्रुप में बाँट गया है एक ग्रुप सिद्धार्थ के साथ है तो दूसरा ग्रुप रश्मि देसाई के सपोर्ट में खड़ा हो रखा है।वही शो में एक समय ऐसा भी आया था की जब रश्मि देसाई सलमान खान पर भी भड़क जाती है और कहती है की सॉरी सर, अगर बात मेरी सेफ रेस्पेक्ट की है तो मेरे लिए शो मायने नहीं रखता है मैं शो से ऊपर खुद को समझती हूँ।