सलमान खान के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में एक बार फिर से कप्तान को लेकर घर में बहुत हंगामा हुआ और बिग बॉस ने पलटवार करते हुए कप्तान ही बदल दिया है वही अपने प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा का विषय बने सिद्धार्थ को अब शहनाज के साथ खूब मस्ती करते दिखाया जायेगा वही दूसरी तरफ घर के नए कप्तान बने बिग बॉस कॉलेज टास्क के दौरान विशाल सिंह हिंदुस्तानी भाऊ और माहिरा शर्मा में लड़ाई को देखा गया है ये सभी खुलासे हाल ही में हुए कलर्स टीवी की तरफ से जारी प्रोमो में दिखाया गया है हिमांशी पर भड़के बिग बॉस ने उन्हें कप्तानी से हटाकर नया कप्तान बना दिया है Bigg Boss 13 का नया कप्तान अब शो में सबसे चर्चित सिद्धार्थ शुक्ला के हाथो में कमान सौंपी गई है सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस ने बनाया घर का नया कप्तान आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा।
Bigg Boss 13 : कौन बनेगा घर का नया कप्तान, बिग बॉस ने पलटी बाजी
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिसियल इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर एपिसोड का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है जिसके अंदर बिग बॉस घर की कप्तान हिमांशी खुराना पर भड़कते हुए कहते है की तुमसे घर की कप्तानी छीन ली जाती है और तुम्हरी जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा हिमांशी खुराना से कप्तानी उनके लापरवाह और गलत तरीके के व्यवहार करने की वजह से छीन ली जायेगी अब उनकी जगह सिद्धार्थ सखक्ला को बिग बॉस ने बनाया घर का नया कप्तान देखते है आगे आने वाले एपिसोड में अब क्या होगा।
सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस ने बनाया घर का नया कप्तान

आप प्रोमो वीडियो में देख सकते है की उनकी जगह अब कप्तान सिद्धार्थ शुक्ला को बना दिया गया है और कप्तान बनाने के लिए सभी घर वालो की राय ली गई थी जिसमे सिद्धार्थ शुक्ला के आलावा और भी दो लोग थे घर के परन्तु सभी ने सिद्धार्थ को सपोर्ट किये और उन्हें वोट दिए उसके आलावा जो दो लोग और खड़े हुए थे उन्हें एक भी वोट नहीं मिला है और सिद्धार्थ शुक्ला इस घर की वोटिंग को जीत जाते है और हिमांशी की जगह सिद्धार्थ को अब घर की कमान मिल जाएगी।
Bigg Boss 13 : हिमांशी पर भड़के बिग बॉस, कप्तानी से हटा कर बना दिए नया कप्तान
आपको बता दे की सोमवार को बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ था जिसमे शेफाली, पारस, आरती, विशाल, असीम, माहिरा और विकास नॉमिनेट हुए थे जबकि रश्मि, सिद्धार्थ और देवोलिना और हिमांशी सुरक्षित है।