बिग बॉस के घर में एक तरफ जहाँ लड़ाई-झगड़ा है तो वही दूसरी तरफ कई कपल प्यार के रिश्ते में भी बंध रहे है। अब आपको पता ही होगा की इस समय सिद्धार्थ के साथ शहनाज, रश्मि के साथ अरहान खान का प्यार देखने को मिला चूका है। परन्तु अब शो में विशाल और मधुरिमा की भी दूरियाँ कम होती जा रही है। इस दौरान कल के प्रसारित एपिसोड में दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिला। इस दौरान विशाल और मधुरिमा ने कम्बल के अंदर kiss करते दिखाई दे रहे है उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान के बर्थडे पर जाने उनसे जुडी कुछ फिल्मे जो कभी रिलीज नहीं हो सकी
दोनों कपल ने कंबल के अंदर Kiss करने के बाद, एक-दूसरे से बात करते नज़र आये इस दौरान ऐसा लग रहा था जैसे की दोनों अपनी रिश्ते हो लेकर बात कर रहे हो। इसके बाद विशाल आदित्य सिंह ने मधुरिमा से पूछा की जब हम दोनों रिलेशनशिप में थे तो उस दौरान तुमने मुझे इस तरह से प्यार क्यों नहीं किया। वही दोनों इसी तरह से एक-दूसरे से प्यार करते तो दोनों का रिश्ता कभी नहीं बिगड़ता और ना ही दोनों कभी अलग होते।

Good Newwz Movie Review : साल की सबसे बड़ी एंटरटेंटमेंट फिल्म मानी जा रही है
इसके बाद मधुरिमा ने राज खोलते हुए बताया की बिग बॉस चाहते थे की मैं एक बार फिर से तुमसे प्यार करू इसी लिए मुझे बिग बॉस में काम करने का ऑफर मिला था। इन सब के बाद विशाल ने अपने दिल की बात मधुरिमा से कहते हुए बोले की शो के खत्म होने के बाद मैं तुम्हारे साथ लव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता हूँ। मगर मधुरिमा ने विशाल की इस बात पर संतुष्टि नहीं दिखाई।
बता दे की वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने के बाद से दोनों के बीच में दूरियां खूब थी और दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। परन्तु जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ती चली जा रही है अब तो नजदीकियां इतनी बढ़ गई है की दोनों कम्बल के अंदर एक-दूसरे को kiss करने लग गए है।