बिग बॉस 13 में एक तरफ दोस्ती होती है तो एक तरफ दुश्मनी चलती है खेर बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए यह बात तो किसी को भी पता नहीं चलता कब कोई दोस्त अपने दोस्त का दुश्मन बन जाए और कब कोई दुश्मन दोस्त बन जाता है यह तो किसी को पता नहीं परन्तु अब कई दिनों से ऐसी भी अफ़वाए उड़ रही है की सिद्धार्थ और शहनाज अब रिलेशनशिप में भी आ रहे है धीरे-धीरे परन्तु रिलेशनशिप की बात को दोनों ने नाकारा है सिर्फ एक दूसरे का बेस्ट फ्रैंड बता रहे है तो वही दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई के साथ बैडरूम से लेकर पार्टी पूल तक रोमांस करते हुए देखे जा चुके परन्तु अब पहली बार सिद्धार्थ और रश्मि ने किया लिप लॉक सीन जिसे आप पहली बार देखेगे और दोनों ने सोमवार को एक रोमांस का वीडियो भी शूट करवाया है इन सबके बाद आरती को पैनिक अटैक आ जाता है और वह कहती है की सिद्धार्थ की वजह से आया था पैनिक अटैक मुझे।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ और रश्मि ने किया लिप लॉक सीन वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान सभी लोग घर में सिद्धार्थ और रश्मि को रोमांस करते हुए देख कर एन्जॉय कर रहे थे की तभी शो के बीच में गोविंदा की भांजी आरती सिंह को पैनिक अटैक आ जाता है और इसके बाद शो में मौजूद सभी घर वालो को सिद्धार्थ बताते है की आरती को पैनिक अटैक आ गया है रश्मि और शेफाली आरती की यह हालत देखकर टेंशन में आ जाते है वही आरती बुरी तरह रोती है।
असीम ने आरती की इस हालत का जिम्मेदार सिद्धार्थ को बताया

आरती की ऐसी हालत देखकर सिद्धार्थ के दोस्त जो की अब उनके दुश्मन बन चुके है उन्होंने सिद्धार्थ पर आरोप लगते हुए बोले की आरती की ऐसी हालत सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ की वजह से ही हुई है तो इस बात पर सिद्धार्थ भड़क जाते है और कहते है की मैं यहाँ किसी को बेबीसेटिंग कराने नहीं आया हूँ।
क्या है पूरा मामला

बात यह है की बीते सोमवार के दिन एपिसोड में नॉमिनेशन का टास्क दिया गया था इस टास्क में घर वालो को दो ऐसे कंटेंस्टेंट के पोस्टर में खंजर घोपने था जिसे वे नॉमिनेट करना चाहते है इस पर आरती सिंह ने विकास और पारस छाबड़ा पर खंजर घोपती है जिसके बाद पारस और आरती के बीच में बहुत लड़ाई हुई।
इन सभी बातो से आरती सिंह बहुत परेशान हो जाती है और रोने लग जाती है और रट हुए हिमांशी से कहती है की मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा की पारस मेरे साथ इतनी बतमीजी कर रहा था और सिद्धार्थ ने उसे कुछ नहीं बोला।
बता दे की सोमवार के एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रोमेंटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी और दोनों ने एक रोमेंटिक वीडियो भी शूट करवाया था।