बिग बॉस 13 में एक तरफ दोस्ती होती है तो एक तरफ दुश्मनी चलती है खेर बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए यह बात तो किसी को भी पता नहीं चलता कब कोई दोस्त अपने दोस्त का दुश्मन बन जाए और कब कोई दुश्मन दोस्त बन जाता है यह तो किसी को पता नहीं परन्तु अब कई दिनों से ऐसी भी अफ़वाए उड़ रही है की सिद्धार्थ और शहनाज अब रिलेशनशिप में भी आ रहे है धीरे-धीरे परन्तु रिलेशनशिप की बात को दोनों ने नाकारा है सिर्फ एक दूसरे का बेस्ट फ्रैंड बता रहे है तो वही दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई के साथ बैडरूम से लेकर पार्टी पूल तक रोमांस करते हुए देखे जा चुके परन्तु अब पहली बार सिद्धार्थ और रश्मि ने किया लिप लॉक सीन जिसे आप पहली बार देखेगे।

वीडियो में देखने को मिल रहा है की सिद्धार्थ और रश्मि अब अपनी लड़ाई को भूलकर एक दूसरे के साथ रोमांस कर रहे है तभी तो दोनों एक दूसरे के सामने एक शीशे से दोनों लिप लॉक करते है सिद्धार्थ और रश्मि ने किया लिप लॉक सीन एक शीशे के सामने।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ और शहनाज के बीच रिश्ते को लेकर उनके भाई ने कह डाली इतनी बड़ी बात
इस सीन के बाद रश्मि अपने ऊपर बीती पुरानी बाते बताती है परन्तु इस पर पारस बोलते है क्या हो गया तो यह तो बस एक टास्क था वही बिग बॉस में सोमवार को नॉमिनेशन का भी टास्क किया गया था जिसमे शेफाली, पारस, आरती, विशाल, असीम, माहिरा और विकास नॉमिनेट हुए थे जबकि रश्मि, सिद्धार्थ और देवोलिना और हिमांशी सुरक्षित है।