बिग बॉस 13 के घर में असीम रियाज किसी ना किसी वजह से अक्सर विवाद में बने रहे है चाहे उसके पीछे कोई भी कारण हो। अधिकतर समय तो असीम सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई को लेकर चर्चा में बने रहते है। अब देखने वाली बात ये है की इस बार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया की उनके ऊपर सीजन 10 के विनर रह चुके मनवीर गुर्जर भड़क जाते है।
बिग बॉस 13 के सभी खिलाड़ी सीजन 13 की ट्रॉफी जीतने के लिए अब अपनी कमर कस चुके हैं। फैन्स और सेलेब्स अपने फेवरेट स्टार को जीताने के लिए उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन बीते एपिसोड में असीम रियाज का बिहेवियर सीजन 10 के विनर रह चुके मनवीर गुर्जर को बिलकुल भी पसंद नहीं आता है और उन्होंने आसिम पर अपनी पूरी भड़ास निकाली है।
रश्मि की माँ ने बताया सच्चाई आखिर क्यों होती थी सिद्धार्थ और उनकी लड़ाई
मनवीर ने सोशल मडिया पर पोस्ट के जरिए आसिम को मानसिक रूप से बीमार बताया है। मनवीर ने ट्वीट कर लिखा- क्या ये लड़का मानसिक रूप से बीमार है। इसको लगता है कि ये खुद गेम को कंट्रोल कर रहा है, लेकिन ये सिर्फ गेम, खेल के जज्बे और बिग बॉस हाउस के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
आसिम पर क्यों भड़के मनवीर गुर्जर, जाने

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते एक इम्युनिटी टास्क दिया हुआ है। इस टास्क में एलीट क्लब के मेंबर असीम रियाज, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा, पारस, शहनाज और आरती में से किसी एक कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित करना है। इस टास्क में रश्मि और असीम आरती या शहनाज में से किसी एक घरवाले को सपोर्ट करना चाहते थे जबकि सिद्धार्थ ने सभी को चौंकाते हुए पारस छाबड़ा का साथ देते है। जो की असीम को बिलकुल भी पसंद नहीं आता है।
40 दिन की बच्ची को बचाने के लिए AMBULANCE ड्राइवर खुद की जान से भी खेल गया
शहनाज और आरती को छोड़कर पारस छाबड़ा को सपोर्ट करने पर असीम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला पर जमकर बरस जाते है, और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली। टास्क के दौरान असीम रियाज और सिद्धार्थ के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली है। इसी के साथ आसिम और रश्मि ने बिग बॉस पर सिद्धार्थ के प्रति बायस्ड होने के आरोप भी लगाए है।