टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस पर आये दिन किसी ना किसी वजह से शो चर्चा का विषय बना रहता है और कोई ना कोई नया हंगामा देखने को मिलता है शो में अब शो के मेकर्स में भी इस बात को काबुल किया है की यह सीजन बिग बॉस का सबसे सफल सीजन रहा है और इसी वजह से अब शो के मेकर्स ने इसे 5 हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया है जहाँ शो का फिनाले जनवरी में था अब वे आगे खिसकर फ़रवरी के आखिरी हफ्ते में चला गया है वही शो से जुडी एक खबर आ रही थी की अब Bigg Boss 13 में सलमान की जगह फराह खान करेगी शो को होस्ट करने वाली है इस बात को काफी सुर्खिया भी मिली थी परन्तु अब फराह खान ने खुद इस सच्चाई के बारे में बताई है जाने उन्होंने क्या कहा।
सलमान क्यों छोड़ रहे है Bigg Boss 13, छोड़ने के बाद उनकी दोस्त करेगी होस्ट शो को
फराह खान का कहना है की हां यह बात सच है की बिग बॉस के सीजन को इस बार 5 हफ्ते के लिए आगे किया गया है परन्तु यह बिलकुल भी सच नहीं है की मैं इस शो से जुड़ने जा रही हूँ ना ही मुझसे अभी तक बिग बॉस के मेकर्स ने बात की है और ना ही इस विषय पर सलमान से मेरी कोई बात हुई है यह सभी बात सिर्फ एक अफ़वाए है।

आपको बता दे की इससे पहले फराह खान बिग बॉस के सीजन 8 में होस्ट की भूमिका निभा चुकी है इसके आलवा फराह खान कई सारे रियालटी शो में भी नज़र आ चुकी है वह इंडियन आयडल 7, इंडिया गोट टेलेंट,कॉमेडी नाईट विथ कपिल, जैसे बड़े-बड़े शो में जज की भूमिका में नजर आ चुकी है।
आपको बता दे की बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में पारस छाबड़ा घर बाहर हुए है उन्हें अपनी ऊँगली की सर्जरी के लिए बिग बॉस ने उन्हें घर से छुट्टी दी है वही पारस के घर जाने के बाद घर में कंटेस्टेंट के बीच इवेक्शन में फर्क देखने को मिल सकता है फ़िलहाल तो शो में असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच में घमासान मचा हुआ है।