बिग बॉस 13 में अब ग्रैंड फिनाले से पहले की एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। फिनाले वीक में पहुंचने के लिए घरवालों को अब कड़ी चुनौतीयों का भी सामना करना पड़ेगा। बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए 19 वां हफ्ता काफी अहम और काफी रिस्की रहने वाला है। इस बार सभी घरवाले एक साथ हुए नॉमिनेट।
19वें हफ्ते में कौन-कौन हुए नॉमिनेट जाने ?

इस हफ्ते किसी 1 या 2 घरवाले पर एविक्शन की गाज गिर सकती है। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था। इस बार का नॉमिनेशन बिना किसी प्रक्रिया के संपन्न हुआ है। बिग बॉस ने 19वें हफ्ते में सभी सातों कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया है। बिग बॉस ने ये भी कहा कि एलीट क्लब के मेंबर्स रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के अधिकार को इस वीक इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इस बार सभी घरवाले एक साथ हुए नॉमिनेट।
नॉमिनेट हुए सभी 7 घरवालों में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, आरती सिंह, और माहिरा शर्मा शामिल है। अब देखना ये होगा कि किस सदस्य पर एविक्शन की गाज पड़ती है।
क्या बेघर हो गई हैं माहिरा शर्मा?

सूत्रों की माने तो माहिरा को मिडनाइट एविक्शन में घर से बेघर कर दिया गया है। पिछले दो दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं। लेकिन अब माहिरा की मां के एक बयान से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस के एविक्शन की सभी खबरें फर्जी हैं। माहिरा की मां ने एक इंटरव्यू में कहा- ”जब मैंने माहिरा के एविक्शन की बात सुनी तो मैंने कलर्स चैनल को फोन किया था। चैनल ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने तो मुझे माहिरा के लिए कम से कम 1 हफ्ते के कपड़े और भेजने को कहे है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि माहिरा बिग बॉस 13 के घर से बाहर हो रही है।