बिग बॉस 13 में एक तरफ दोस्ती होती है तो एक तरफ दुश्मनी चलती है खेर बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए यह बात तो किसी को भी पता नहीं चलता कब कोई दोस्त अपने दोस्त का दुश्मन बन जाए और कब कोई दुश्मन दोस्त बन जाता है यह तो किसी को भी नहीं पता परन्तु बिग बॉस 13 के एक फैन क्लब ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमे रश्मि देसाई ने शेफाली को दी गालियां, जिसके बाद घर में बहुत हंगामा होता है, जाने क्या है वीडियो में।
बिग बॉस के घर में एक बार फिर शेफाली की घर में एंट्री हो गई है और घर में आने के बाद से शेफाली बग्गा ने सभी घरवालो का जीना मुश्किल कर दिया है। उनकी वजह से घर में लड़ाई-झगडे का माहौल बन गया है। टास्क के दौरान शेफाली घर में लड़ाई करती है और काम के दौरान सभी घरवालो से बहस भी करती दिखाई देती है। और उसके बाद शेफाली सभी घरवालो की नींद ख़राब करने के लिए उतारू हो जाती है जो की घर के किसी भी सदस्य को पसंद नहीं आता है।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ की घर में हुई वापसी देखते ही शहनाज ने लगाया गले
प्रोमो वीडियो के अंदर दिखाया गया है की रात के समय घर के सभी लोग सो रहे होते है और शेफाली जग रही होती है और वह घरवालो के पास बर्तन लेकर जाती है और उसे जोर से बजाती है। जिसके बाद सभी की नींद टूट जाती है इस पर कुछ घरवाले उन्हें प्यार से समझाते है तो कुछ उन पर भड़क जाते है।

एक तरफ असीम शेफाली पर गुस्सा होते हुए उनके बर्तन को फेंक देते तो दूसरी तरफ रश्मि देसाई ने शेफाली को दी गालियां इसी के साथ में रश्मि ने उन्हें पागल भी कहकर पुकारा। इस पर शेफाली गुस्सा गुस्सा हो जाती है और रश्मि का पैर खींचती है। हालात को बिगड़ते देखकर सिद्धार्थ शुक्ला, विकास गुप्ता और अरहान खान शेफाली को कम्बल में पकड़कर बाथरूम में ले जाते है।
Bigg Boss 13 : असीम को जीरो कहने पर पारस पर भड़की हिना खान
इन सब के बाद शेफाली बाथरूम में से चिल्लाती है की उसके साथ ऐसा नहीं किया जाए इस पर सभी घर के सदस्य बोलते है की तुम इसी लायक हो तुम्हारे साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए।
सिद्धार्थ के घर में वापस आने के बाद से शेफाली ने एक बार फिर से अपनी नौटंकी चालु कर दी है आज के प्रोमो एपिसोड में वह सिद्धार्थ को परेशान करती दिखाई देगी, वही आँखों में पानी डालकर रोती हुई दिखाई देगी और वही सिद्धार्थ शेफाली की बात शांति से सुनने की कोशिश करते दिखाई देंगे।