छोटे पर्दे का सबसे बड़ा और सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 अपने फिनाले से सिर्फ कुछ कदम ही दूर है। कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटीशन को काफी घमासान मचा हुआ है, और सभी दर्शकों में इस सवाल का जवाब जानने का एक्साइटमेंट बना हुआ है कि बिग बॉस सीजन 13 के विजेता का ताज किसके सिर पर सजेगा। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी दर्शकों को अभी भी बांधे हुए नज़र आ रही है लेकिन अब देखना ये होगा कि इसके जरिए दोनों कब तक बिग बॉस 13 घर में टिके रह पाते हैं।
शहनाज गिल के बारे में कहा जाता है कि वह घर के अंदर काफी नेचुरल रहती हैं तो इसका फायदा उन्हें मिलता ही रहता है। लेकिन साथ ही सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता रियल है या फेक इसे भी लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। हाल ही में सिद्धार्थ घर के गार्डन एरिया में शहनाज को एडवाइज देते नजर आए। क्योंकि शहनाज काफी पोजेसिव हैं तो उन्होंने शहनाज को बताया कि वह कभी भी खुद को चोट नहीं पहुंचाने की कोशिश करेंगी।
Bigg Boss 13 : इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म, जाने
इसी दौरान सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा, “जब भी तुम्हें कोई प्रॉब्लम हो तो तुम मुझे फोन कर सकती हो। सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया कि हर कोई तुमको पसंद नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि शहनाज तुम्हे तब भी खुश ही रहना चाहिए जब सिर्फ एक ही इंसान दुनिया में ऐसा हो जो उनकी फिक्र करता है। इसके बाद दोनों लिविंग एरिया में जाकर लेटते हुए नजर आते हैं और सिद्धार्थ मजाक में शहनाज से कहते हैं कि 70 साल बाद भी अगर वो जिंदा रहेंगे तो उनकी कॉल रिसीव जरूर करेंगे।
क्या झूठा है शहनाज का प्यार?

हाल ही में बिग बॉस हाउस के भीतर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें घर के सदस्यों से कई तरह के सवाल पूछे गए थे। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहनाज गिल से पूछा गया था कि क्या उनका सिद्धार्थ के प्रति जो प्यार है वे झूठा है और वह सिर्फ शो में आगे बढ़ने के लिए इस रिश्ते को बना रखी हैं। जवाब में शहनाज ने कहा कि उनकी दिक्कत ये है कि वह जब किसी के साथ जुड़ती हैं तो बहुत ज्यादा जुड़ जाती हैं।