बिग बॉस इस समय अपने चर्म पर है और शो लोगो को बहुत पसंद आ रहा शो में आये दिन कुछ ना कुछ अलग होता रहता है दोस्त दुश्मन तो दुश्मन दोस्त बन जाता है वही बीते पिछले एपिसोड में पारस सीक्रेट रूम से मुख्य घर में वापस आये और इस दौरान माहिरा शर्मा और शहनाज गिल बहुत खुश होती दिखाई देती है लेकिन पारस के आते ही माहिरा और शहनाज के रिश्तों आयी में खटास जिसकी वजह पारस है अब देखते है क्या होता है दोनों के रिश्ते में।
Bigg Boss : पारस छाबड़ा पर भड़की हिमांशी खुराना
पारस के घर में कदम रखते ही माहिरा शर्मा उससे गाले लगती है इसके बाद माहिरा पुरे एपिसोड में पारस इ साथ ही नज़र आयी और अब इन सब के बीच शहनाज गिल अकेली हो गई है यह बात बाकी के घर वालो ने भी नोटिस की है वही इसके बाद रश्मि देसाई शहनाज गिल के पास जाकर इस मुद्दे को लेकर बात भी करि रश्मि से बात करते दौरान शहनाज कहा की वह पारस से चुपचाप बात करना चाहती है लेकिन माहिरा अभी भी पारस के साथ है और वह पारस के अधिक करीब है।

रश्मि ने माहिरा पर ऊँगली उठाते हुए बोली की जब माहिरा अकेली थी तब तूने उसका साथ दिया उसके साथ रही परन्तु अब जब घर में वापस पारस आ गया है तो वह तुझे भूल गई है। बता दू की पारस के घर से जाने के बाद माहिरा शर्मा के साथ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल रहते थे जब शहनाज भी घर से चले गए तो माहिरा शर्मा के साथ शहनाज गिल हर जगह खड़ी दिखाई देती थी।
लेकिन अब पारस के घर में वापस आ जाने से माहिरा और शहनाज के रिश्तों में आयी खटास है और दोनों में दुरी भी आ गई है माहिरा के इस तरह बदल जाने से शहनाज गिल बहुत परेशान दिखाई दे रही है।
वही दूसरी तरफ विकास गुप्ता घर के नए कप्तान बन चुके है और सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस के घर से अस्पताल भेजा गया है वही उनके फैन दुआ कर रहे है की सिद्धार्थ जल्दी से ठीक होकर घर लौटे।