बिग बॉस 13 में इस समय आये दिन कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिल ही रहा है और अब इन सब के बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को गाली बाकि है जिसकी वजह से अब घरवाले उन्हें बदतमीजी कांटेस्टेंट का टैग दे रहे है इसी बीच सिद्धार्थ पर लड़कियों से बतमीजी से बात करने के आरोप लगते रहे है शो में सिद्धार्थ को एक बार नहीं कई बार दूसरे कंटेस्टेंट को गाली देते हुए देखा गया है और पिछले एपिसोड में भी सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को गाली दी है, लेकिन सिद्धार्थ का गाली देना शॉकिंग नहीं था बल्कि मेकर्स के इसे बीप ना करना अधिक सरप्राइजिंग था।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला और पारस ने बचाया माहिरा को

सुबह होने के बाद सभी घरवाले अपने बेड पर पड़े थे और सभी को नींद आ रही थी कुछ घरवाले बैठे थे तो कुछ लेटे हुए थे। इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई को देखकर पारस से कहते है की इससे उठा नहीं जा रहा है में देखना चाहता हूँ की रश्मि कब लेटेगी। उसी समय सिद्धार्थ ने रश्मि के लिए कहा की यार लेट नहीं रही है ###
सिद्धार्थ ने बताया रश्मि कैसी है
पिछले दिनों के एपिसोड में सिद्धार्थ ने कहा था की मैं रश्मि नेचर के बारे में नहीं जानता था मैंने फिर रश्मि को देखा और फिर उसकी हरकते देखा वही में रश्मि के लिए अलग सोचता था लेकिन उन सब चीजों में झोल था फिर मैंने उसे लोगो के साथ देखा की वह कैसे लोगो के साथ घूम रही है और कैसे उन लोगो को रख रही है इससे किसी इंसान के बारे में काफी अधिक बाते समझ में आ जाती है।
अगर शो की बात करे तो सिद्धार्थ शुक्ला शुरू से शो के टॉकिंग पॉइंट बने हुए है आये दिन किसी ना किसी से वह दोस्ती करते है तो किसी से दुश्मनी और किसी से लव भी करते है।