Bigg Boss 13 : बिग बॉस के घर में आये दी न हंगामा होता रहता है, Bigg Boss 13 के घर में मार-पीट के आलावा अब प्यार का दौर चल रहा। हिमांशी-असीम के बाद अब माहिरा और पारस के बीच में भी प्यार देखने को मिल रहा है और दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार धीरे-धीरे सब के सामने आ रहा है आपको बता दे की माहिरा के मना करने के बाद भी पारस ने उन्हे किस किया है जिसकी वजह से हंगामा मच गया है लोगो ने पारस और बिग बॉस दोनों को टारगेट करके अपनी भड़ास निकाल रहे है और अब दूसरी तरफ माहिरा को kiss करने पर भड़की पारस की गर्लफ्रैंड और कहे दी इतनी बड़ी बात।
आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बने पेट कमिंस
Bigg Boss 13 के एक आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे माहिरा के मना करने के बाद भी पारस उन्हें किस करते है। जैसा की आप वीडियो में देख सकते है की दोनों एक साथ बैठे हुए नज़र आ रहे है और दोनों आपस बात-चित करते रहते है इस दौरान अचानक से पारस माहिरा को kiss कर लेते है। जिसके बाद महिरा गुस्सा हो जाती है और गुस्से में उन्हें कुछ बोलती है, परन्तु इसके जवाब में पारस एक बार फिर से माहिरा को kiss कर लेते है। इन सब के बाद माहिरा इतराने लगती। यह सब देखकर पारस छाबड़ा उन्हें एक बार फिर से Kiss कर लेते है। इस तरह बिग बॉस के घर में माहिरा के मना करने के बाद भी पारस ने उन्हें तीन बार Kiss किया है।

इन दोनों के रिश्ते को देखकर पारस की गर्लफ्रैंड आकांशा भड़क जाती है दोनों के बढ़ते रिश्ते को देखकर पारस की गर्लफ्रैंड मीडिया से बात करते समय कहती है की पारस ने हमारा तीन साल का रिश्ता तोड़ दिया है।
Bigg Boss 13 : शेफाली की घटिया हरकतों से नाराज लड़को ने किया बाथरूम में बंद
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था की ” क्या मिल रहे है पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के दिल ” हालाँकि दोनों का यह वीडियो देखने के बाद फैन भड़क रहे है और दोनों की निंदा कर रहे है। एक यूजर ने लिखा की अब माहिरा को अपनी माँ का डर नहीं सता रहा है तो वही एक दूसर यूजर ने लिखा दोनों के बीच में यह सब बस शो में बने रहने के लिए नाटक है तो वही कुछ यूजर ने लिखा की तुम दोनों से अच्छे तो हिमांशी और असीम की जोड़ी लगती है।
बता दे की आज के एपिसोड में Bigg Boss 13 के घर में बड़ा हंगामा होने वाला है।