बिग् बॉस 13 में पिछले हफ्ते सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही थी और अभी तक दोनों की लड़ाई रुकी भी नहीं की उससे पहले ही शहनाज और असीम की भी लड़ाई शुरू हो गई है वीडियो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है की सिद्धार्थ से लड़ाई के बाद अब शहनाज और असीम भी आपस में भिड़ते हुए नज़र आएंगे और इन दोनों की लड़ाई में दोनो के बेस्ट फ्रैंड सिद्धार्थ शुक्ला किसका साथ देंगे यह तो देखने वाली बात है और इसके आलावा क्या होने वाला है आज बिग बॉस के घर में अलग यह भी देखने लायक है।
बिग बॉस का घर अब घर नहीं रहा है और अब घर एक कॉलेज के रूप में बदल गया है जी है जहा पर शहनाज गिल को टीचर बनाया जाता है और बाकि सभी मेंबर को स्टूडेंट बनाया जाता है बिग बॉस के फैन क्लब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमे कॉलेज की टीचर के रूप में शहनाज गिल को दिखाया गया है बाकि घर के सभी लोगो उनके स्टूडेंट बने हुए है अपने टास्क को मजेदार बनाने के लिए शहनाज कुछ शरारती हरकते करती है।
बिग बॉस 13 के सभी फैन का मनना है की सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ दोनों बहुत अच्छे दोस्त परन्तु वे सभी लोग यह भी मानते है की असीम को शहनाज बिलकुल भी पसंद नहीं करते है कई लोगो का तो यह भी मानना है की सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के पीछे शहनाज का हाथ है क्यों की सिद्धार्थ और शहनाज के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही है जो की असीम को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है यही वजह हो सकती है दोनों की लड़ाई का वही अपने दो दोस्तों की लड़ाई में सिद्धार्थ शुक्ला बुरी तरह फंस चुके है अब सिद्धार्थ किसका साथ देंगे असीम का या फिर शहनाज का यह तो आने वाले एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा की सिद्धार्थ आगे क्या करेंगे अपने दोस्तों की लड़ाई में।
क्या होने वाला है आज बिग बॉस के घर में

शहनाज सभी सदस्यों से घर में लव ट्रेंगल के बारे में पूछती है इस पर पारस छाबड़ा जवाब देते हुए कहते है की इस समय घर में सिद्धार्थ शुक्ला और आपका यानी शहनाज गिल का लव ट्रैंगल चल रहा है इस जवाब के बाद शहनाज विशाल आदित्य सिंह से घर के नेगेटिविटी के बारे में पूछती है इसके जवाब में विशाल ने अपने जवाब में बोले की असीम शेफाली और आरती घर में सबसे अधिक नेगेटिविटी फैला रहे है।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ से लड़ाई के बाद क्यों भीडे असीम से शहनाज
विशाल के इस जवाब को सुनकर असीम बहुत तेज़ गुस्सा हो जाते है और शहनाज की क्लास को छोड़कर जाने लगते है असीम के पीछे-पीछे शेफाली भी चली जाती है असीम को जाता देखकर शहनाज उन्हें टारगेट करने लगती है इसी दौरान दोनों में लड़ाई हो जाती है।