बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जहां पर आये दिन कोई ना कोई धमाका होता ही रहता है ठीक उसी प्रकार अब इस बार भी वीकेंड के वार में हर बार की तरह एक बड़ा धमाका होने वाला है और इस बार के वीकेंड वार में बहुत माज़ा आने वाला है इसी के साथ में घर में 2 सदस्यों की भी घर में होगी एंट्री आखिर क्या होगा वीकेंड के वार में खास और किसी होगी घर में एंट्री जानने के लिए निचे पढ़े।
क्या होगा वीकेंड के वार में खास आपको बता दूँ की इस बार वीकेंड के वार में दो नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने जा रही है शो में इस हफ्ते बिग बॉस 11 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स हिना खान और प्रियांक शर्मा शो में एंट्री करेंगे।

हिना खान और प्रियांक शर्मा बिग बॉस के घर में अपने आने वाले गाने रांझणा को प्रमोट करने के लिए आ रहे है। हिना खान और प्रियांक शर्मा को एक बार फिर से बिग बॉस के घर में देखने के लिए फैन काफी एक्ससाइडेड दिख रहे है बता दे की हिना खान इससे पहले भी बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकी है।
Bigg Boss 13 : अरहान ने तोडा रश्मि का दिल
इससे पहले हिना खान शो में घर के सदस्यों को टास्क देने के लिए बिग बॉस 13 में नजर आयी थी और अब वह दूसरी बार अपने गाने रांझणा को प्रमोट करने के लिए आने वाली है।
इसकी जानकारी हिना खान ने अपने सोशल मीडिया के जारीय दी है उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी खूब सी फोटोज पोस्ट की है और उन्होंने केप्शन में लिखा है की जब एक बार फिर मिस्टर खान से मिस खान मिली जिससे कई सारे टॉपिक निकले और बहुत सारी चीजे सिखने को मिली है।
बता दे की हिना खान और प्रियांक शर्मा अपने आने वाले गाने मे अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में है हिना खान और प्रियांक शर्मा दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय शेयर करते है फैन भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते है और दोनों की गहरी दोस्ती बिग बॉस के सीजन 11 में देखने को मिली थी।