बिग बॉस 13 में एक तरफ दोस्ती होती है तो एक तरफ दुश्मनी चलती है खेर बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए यह बात तो किसी को भी पता नहीं चलता कब कोई दोस्त अपने दोस्त का दुश्मन बन जाए और कब कोई दुश्मन दोस्त बन जाता है अब ऐसा लगने लगा है की पारस और माहिरा की भी दोस्ती खतरे में नज़र आ रही है क्या पारस और माहिरा की दोस्ती टूटी या नहीं दोनों दोस्त रहते है या दुश्मन यह आने वाल एपिसोड ही बातयेगा परन्तु घर के माहौल को देखकर ऐसा लग रहा है की पारस और माहिरा की दोस्ती को खतरा हो सकता है और दोनों की दोस्ती में दरार आ सकती है क्या पारस और माहिरा की दोस्ती टूट की वजह असीम बनेगे यह देखना दिलचस्प होगा।
पारस छाबड़ा और माहिरा सिंह शुरू से ही अच्छे दोस्त की भूमिका में है परन्तु अब ऐसा लग रहा है दोनों की दोस्ती में दरार आने वाली है जिसकी वजह असीम और पारस की लड़ाई को बताया गया है गुस्से में पारस ने माहिरा को यह तक बोल दिया की तुम अब बदल चुकी हो तुम पहले जैसी नहीं रही हो और अब माहिरा को मुझसे बात करने की कोई जरुरत नहीं है।

दरअसल बिग बॉस ने सभी घर के सदस्यों को लग्जरी टास्क दिए थे टास्क खत्म हो जाने के बाद असीम बर्तन धोने को गये इसी बीच सिद्धार्थ और असीम की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और इस लड़ाई के बीच में पारस छाबड़ा भी कूद गये इसके बाद सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई तो रुक गई परन्तु पारस और असीम की लड़ाई शुरू हो गई।
Bigg Boss 13 : पारस छाबड़ा ने कर दी इतनी बड़ी गलती अब जाएंगे जेल
बात इतनी बढ़ गई की असीम को लेकर पारस ने बहुत सी निजी बाते बोल दी थी जैसे उनका परफ्यूम कितने पैसे का है उनके घर रहने का तरीका और भी काफी कुछ बोल दिया था पारस ने और उनकी यह बात असीम को ही नहीं बल्कि पुरे घर वालो को बहुत बुरी लगी घरवालों ने पारस को शांत करने की कोशिश की परन्तु पारस किसी की नहीं माने बस अपनी बोलते चले गये लड़ाई में जब माहिरा पारस को समझने गई तो पारस ने माहिरा को गाली दे डाली और माहिरा से बहुत गंदे तरीके से बात की जिसके बाद माहिरा भड़क गई।
इसके बाद माहिरा पारस के पास लड़ाई को सुलझाने गई तो पारस ने कहा की अगर तुम्हे लगता है मैंने असीम से बेवजह लड़ाई की है तो तुम्हे मुझसे बात करने की कोई जरुरत नहीं है तुम अपने गेम पर ध्यान दो अपना गेम खेलो।
अब देखना यह है की असीम और सिद्धार्थ की दोस्ती की तरह पारस और माहिरा की दोस्ती टूट जाती है या फिर दोनों के बीच में सब कुछ सही रहता है।