बिग बॉस में आये दिन हंगामे जारी है पिछले कुछ एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच में काफी घमशान मचा हुआ है। दोनों के बीच में जमकर लड़ाई हुई थी और लड़ाई इतनी बढ़ गई थी की रश्मि ने सिद्धार्थ को मारने के लिए अपने जूते तक उतारने के लिए तैयार हो गई थी। लड़ाई काफी हद तक बढ़ जाने के बाद रश्मि ने शो को छोड़ने की भी बात कही थी और बोली थी की शो मेरी सेल्फ रेस्पेक्ट से बढ़कर नहीं है। इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान भी गुस्से में हो जाते है और बिग बॉस के मेकर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहते है की इस शो को मेकर्स ने 5 हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया है। बाद मैं सलमान ने कहा की छोड़ रहा हूँ मैं यह शो मेकर्स किसी और को होस्ट कर ले मुझे नहीं करना ऐसे शो को होस्ट। अब इन सब के बाद इस खूबसूरत अभिनेत्री ने कहा की सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती देखकर होती है जलन यह अभिनेत्री आपको आज के आने वाले शो में नज़र आएगी।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई को देख, सलमान ने शो बिग शो छोड़ने की दी धमकी
घर में कॅप्टेन्सी टास्क को लेकर घमशान मचा हुआ है वही अब मधुरिमा तुली कॅप्टेन्सी टास्क से दूर हो चुकी है और यह टास्क आज भी चलेगा। इन सब के बीच में कई सेलेब्रेटी गेस्ट की भी एंट्री होगी। इस दौरान शो में रुबीना दिलेक, जैस्मिन भसीन, जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी जैसे स्टार शो में दिखाई देंगे।
जाने किस अभिनेत्री ने कहा की सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती देखकर होती है जलन

शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है इस वीडियो के अंदर घर के कुछ सदस्य खाना बनाएंगे और कुछ सदस्य सेलेब्रेटी को बेचेंगे। आज का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। इस दौरान शो में घर के सदस्य छोटे-छोटे दल में बांट जाएंगे। इस दौरान जैस्मिन सिद्धार्थ के साथ अपने पुराने दिनों को भी याद करती है। इसी बीच जैस्मिन कहेगी की मुझे सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती देखकर होती है जलन जिसका बाद वह कहेगी की एक समय मेरी और सिद्धार्थ की अच्छी बॉन्डिंग थी।
Bigg Boss 13 : क्या सिद्धार्थ और असीम के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है
जैस्मिन ने बताया की हां यह सच है की सिद्धार्थ और में अच्छे दोस्त थे और हम साथ में खाना खाते थे, घूमते थे, पार्टी भी साथ में करते थे परन्तु कुछ गलतफहमी की वजह से हमारा रिश्ता टूट गया था। वही इसके बाद वह कहती है की सिद्धार्थ बहुत अच्छा है और उसका दिल भी साफ़ है और मुझ नहीं लगता की सिद्धार्थ मेरे से लम्बे समय के लिए नाराज रहेगा।
आपको बता दे की सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मिन दोनों ने टीवी शो ” दिल से दिल तक ” में एक साथ काम किये थे। इस दौरान शो में दोनों की बॉन्डिंग को खूब पसंद किया जाता था।