बिग बॉस के घर में इस समय माहौल गर्म है और घर में आये दिन लड़ाई-झगडे देखने को मिल रहे है वही एक तरफ इस हफ्ते सीक्रेट रूम से वापस घर में आये पारस छाबड़ा किसी ना किसी से लड़ाई करते दिख रहे है और वही दूसरी तरफ यह हफ्ता मधुरिमा और विशाल की लड़ाई में निकल गया है दोनों में आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती थी और अब इन सब के बाद अब इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट्स का सफर ख़त्म हो जाएगा जाने आखिर कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर इस हफ्ते।
Bigg Boss 13 : क्या होगा वीकेंड के वार में खास जाने किसकी होगी घर में एंट्री
सूत्रों की माने तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हिंदुस्तानी भाऊ का नाम सबसे ऊपर आ रहा है बिग बॉस के एक फैन क्लब ने इस बात का दावा किया है की इस हफ्ते बिग बॉस के घर से हिंदुस्तानी भाऊ को नॉमिनेट किया गया है और उन्हे घर से बेघर होना पड़ सकता है। सूत्रों कि माने तो आने वाले शो में हिंदुस्तानी भाऊ पर बिग बॉस के घर में सोने के आरोप भी लगेंगे।

आने वाले अपकमिंग शो में कई गेस्ट आने वाले है जो इस हफ्ते कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर इसकी जानकारी देंगे या यूँ कहे की कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाने आएंगे जिनमे गेस्ट के तौर पर काम्या पंजाबी और हितेन तेजवानी के आलवा रश्मि देसाई के भाई बिग बॉस के घर में आएंगे।
Bigg Boss 13 : अरहान ने तोडा रश्मि का दिल
बिग बॉस की बड़ी फैन काम्या पंजाबी अरहान से बोलेगी की – आप चाहे रश्मि को वहां से यहा तक लेकर आये होंगे लेकिन इस शो के हिसाब से आपका बैंक बैलेंस जीरो है अरहान प्यार ऐसे नहीं करते है।
अरहान के बाद रश्मि से बात करती हुई दिखाई देगी काम्या और रश्मि को उनकी गलती का एहसास दिलाते हुए कहेगी की इंसान एक बार गलती करता है जिंदगी में बार बार नहीं वही रश्मि के भाई भी बोलेगे की अरहान ने नेशनल टीवी पर बोला है की मेरी बहन रोड पर थी लेकिन ऐसा कभी भी नहीं था मेरी बहन कभी भी रोड पर नहीं थी यह बात सुनने के बाद रश्मि देसाई बहुत इमोशनल हो जाती है।