बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता है इस बार घर से हिमांशी खुराना बाहर हो चुकी है हिमांशी खुराना की बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। शो के होस्ट सलमान खान ने रविवार के दिन 8 दिसंबर को उन्हें कम वोट्स के चलते घर से बाहर करने का फैसला सुनाया था अब सलमान की घोषणा के बाद हिमांशी जैसी बाहर जाने के लिए मुख्य द्वार की तरफ बढ़ी ही थी कि शेफाली जरीवाला भावुक हो गई और उनको गले लगा कर रोने लगी जिसके बाद जो सबसे ज्यादा इमोशनल करने वाला मोमेंट था वह असीम रियाज और हिमांशी खुराना एक दूसरे को बाय-बाय कहने वाला था हिमांशी काफी भावुक हो गई थी और असीम के गले लग कर काफी देर तक रोई थी वही हिमांशी ने कहा मुझे रश्मि पर नहीं है विश्वास बिलकुल भी।

बिग बॉस के घर से जाने के बाद हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में अपने एक्सपीरियंस पर खुलकर बात करी रश्मि पर बात करते ही हिमांशी ने कहा कि उन्हें रश्मि पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं था हिमांशी ने आगे कहा कि जब देवोलीना गई थी तब रश्मि को बिल्कुल अकेला फील नहीं होने देते थे हम लोग और उसके लिए स्टैंड लेते थे लेकिन बतौर प्ले हम उस पर विश्वास नहीं कर सकते।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला और पारस ने बचाया माहिरा को
यह सच है कि टीम में आप किसी पर भी विश्वास नहीं कर सकते हो हिमांशी ने इसके बाद आगे बताया कि बिग बॉस के घर में असीम रियाज बेहोश हो गए थे उनकी मानें तो असीम की सिद्धार्थ के साथ जोरदार लड़ाई हो गई थी जिसके बाद असीम को काफी सारी पेन किलर खानी पड़ी जिसके चलते वह बहस हो गई मानसी की असीम ने एक साथ तीन पेन किलर खा ली थी इसके बाद ऊपर से असीम को दर्द के इंजेक्शन भी दिए गए थे अब बिग बॉस में एक नए विकास गुप्ता की एंट्री हो चुकी है ऐसे में घर का माहौल पूरी तरह से बदल चुका है ग्रुप में से बाहर कर दिया है।