Bigg Boss 13 : बिग बॉस के घर में आये दी न हंगामा होता रहता है, Bigg Boss 13 के घर में मार-पीट के आलावा अब प्यार का दौर चल रहा। हिमांशी-असीम के बाद अब माहिरा और पारस के बीच में भी प्यार देखने को मिल रहा है और दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार धीरे-धीरे सब के सामने आ रहा है। वही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच झगड़ा बढ़ रहा है। अब इन सब के बीच में एक खबर आ रही है की बोल्ड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत घर में एंट्री होने वाली है, जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Bigg Boss 13 : क्या सिद्धार्थ और असीम के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है
लम्बे समय से अभिनेत्री मल्लिका शेरावत फ़िल्मी दुनिया से दूर है। वही अब अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्ट्रग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही है। आप इस वीडियो में देख सकते है की मल्लिका शेरावत अपनी हॉटनेस से अपना जलवा बिखेरते हुए अपनी लग्जरी गाडी में बैठते हुए दिखाई दे रही है।

मल्लिका ने वीडियो के केप्शन में लिखा की बिग बॉस के शूट रास्ते में हूँ क्या कोई अंदाजा है इसी के साथ में मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस और कलर्स चैनल को भी टैग किया है।
मल्लिका शेरावत के इस वीडियो से तो यह पता चल ही गया है की वह बिग बॉस के घर में आने के लिए तैयार है। वही अब यह देखना दिलचस्प होगा की मल्लिका शेरावत और बिग बॉस के बीच में क्या चल रहा है यह बात तो उनके घर में आने पर ही पता चलेगा।
Bigg Boss 13 : माहिरा को kiss करने पर भड़की पारस की गर्लफ्रैंड
वही अब मौजूदा शो की बात करे तो इस समय रश्मि और पारस के बीच में लवट्रेंगल देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 13 में पिछले कई दिनों से कॅप्टेन्सी को लेकर हंगामा हो रहा था और अब बीते एपिसोड में घर में एक नया कप्तान आ गया है। इस बार घर का कप्तान कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ के दोस्त असीम बने है। वही बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच में खतरनाक बहस हुई, बहस के बाद रश्मि देसाई रोने लग जाती है।