खबर
Big Boss 16 की फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कौन-कौनसी एक्टर शामिल हुई यहाँ से जाने इसके बारे में | Today Latest 2022
Published
12 months agoon
By
adminBig Boss 16 की फ़ाइनल लिस्ट में कौन-कौनसी एक्टर शामिल हुई।

Big Boss 16
हेलो दोस्तों जैसा की आप सब जानने है की big boss के अंदर बॉलीवुड अभिनेत्रियों की फ़ाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की कर दी है। उसमे बहुत सी स्टार अभिनेत्रियों को शामिल किया गया है। उसके बारे में पुरी जानकारी मैं आपको इस पोस्ट के अंदर बताउगा। आप यहाँ से उन अभिनेत्रियों के बारे में जान सकते हो। इस तरह की अधिक खबरों के लिए आप है वेबसाइट bbchindi.in से भी जुड़ सकते हो।Big Boss 16
Big Boss 16 की फायनल लिस्ट में कौन हुए शामिल।
- शिविन नारंग
- कनिका मान
- जन्नत ज़ुबैर
- मदिराक्षी मुंडले
- प्रकृति मिश्रा
- शालीन भनोट
7. टीना दत्ता
8. मान्या सिंह
यहां हम आपको पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
‘कलर्स टीवी’ पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाला है। शो का प्रसारण टीवी और ‘Voot’ ऐप दोनों ही प्लेटफार्म पर किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि कौन से सेलेब्स इस सीजन का हिस्सा बनने वाले हैं।शिविन नारंग शायद ‘बिग बॉस 16’ करने वाले सबसे बड़े मेल टीवी स्टार हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ से पहले ‘कलर्स’ के लिए कई शोज किए हैं। पॉपुलर टीवी शो ‘बेहद 2’ में ‘रुद्र’ के रूप में इन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है।
Big Boss 16 की फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कौन-कौनसी एक्टर शामिल हुई यहाँ से जाने इसके बारे में | Today Latest 2022
शिविंग नागर यदि’ बिग बॉस 16 में शामिल होने के लिए फैसला लिया लेकिन उन्होंने कहा की यदि वे इस बारे इसका हिस्सा बनते है तो वह शुरू से ही शो करेंगे। शिविन नारंग फीमेल फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। शिविन नारंग जल्द ही आपको टीवी पर नजर आने वाले हैं।‘बिग बॉस 16’ में कनिका मान का नाम एकदम कन्फर्म है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, वह निश्चित रूप से शो का हिस्सा बनने वाली हैं।
बता दें कि टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से कनिका मान को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। इसके साथ ही वह ‘कलर्स टीवी’ शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुकी हैं।
सूत्रों की मानें, तो जन्नत जुबैर ने भी शो के लिए हां कह दी है। हालांकि, ऐसी खबरें थीं कि जन्नत के ख़ास दोस्त फैजल शेख भी इस सीजन में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वैसे, जन्नत ज़ुबैर शो में ‘छोटा पैकेट-बड़ा धमाका’ होने वाली हैं।Big Boss 16 अखिल भारतीय पुलिस गेम्स मे अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी रोहित जांगिड़ राजस्थान पुलिस को प्रतिनिधित्व करेंगे
खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले भी ‘बिग बॉस 16’ में आने वाली हैं। वह अपने शो ‘सिया के राम’ के लिए जानी जाती हैं। मदिराक्षी मुंडले ने साउथ की कई फिल्में भी की हैं।बिग बॉस 16’ में उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा भी नजर आएंगी। उन्हें टीवी सीरियल ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ में देखा गया था।
साल 2022 में वह को-एक्टर बाबूसन मोहंती की पत्नी और ससुर के साथ विवादों के चलते सुर्ख़ियों में आई थीं। ‘बिग बॉस 16’ में शालीन भनोट का नाम पक्का है। वह टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हसबैंड हैं। हालांकि, लंबे समय से वह पर्दे से दूर हैं।Big Boss 16
शालीन भनोट ने ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘आहट’, ‘संगम’, ‘नागिन’, ‘एयर होस्टेज’, ‘दिल मिल गए’ जैसे कई चर्चित शोज किए हैं। इसके अलावा वह ‘नच बलिए 4’ के विनर भी रह चुके हैं। इसमें उन्होंने अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ हिस्सा लिया था।‘Big Boss 16
बिग बॉस 16’ में टीना दत्ता भी एक प्रतियोगी के रूप में नजर आएंगी। इस साल वह आखिरकार ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर जा रही हैं। टीना इस शो की बहुत बड़ी फैन रही हैं। एक्ट्रेस ने कलर्स के लिए ‘उतरन’ टीवी शो किया है।’मिस इंडिया 2020′ में मान्या सिंह रनर अप रहीं थीं और तब से कई विज्ञापनों में वह काम कर चुकी हैं।
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में मान्या ने अपने स्ट्रगल और अपनी वीक इंग्लिश के बारे में कुछ बातें कही थीं, जिसके बाद वह सुर्ख़ियों में छा गई थीं।
खैर, मान्या सिंह ने ‘बिग बॉस 16’ के लिए हां कह दी है। मान्या बहुत जल्द ही आपको आपके फेवरेट शो ‘बिग बॉस 16’ में दिखाई देंगी।
तो ये हैं पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ के कुछ कनफर्म्ड कंटेस्टेंट्स, जो आपको टीवी पर बहुत जल्द नजर आएंगे। इनमें से आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है? हमें कमेंट में जरूर बताएं !
