Big Boss 13 : के एपिसोड में होने वाला है आज बहुत बड़ा ड्रामा, जाने क्या होगा
बिग बॉस 13 के सभी एपिसोड में आये दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल ही जाता है तो आज के एपिसोड के लिए भी तैयार रहे क्यों की Big Boss 13 : के एपिसोड में होने वाला है आज बहुत बड़ा ड्रामा।
बिग बॉस 13 में अभी कल ही शहनाज के स्वंभर को लेकर बहुत एपिसोड में बहुत ड्रामा हुआ था जिसके बाद शहनाज अपने शादी के मंडप को तोड़ने के लिया आगे बढ़ती है जिस से की असीम की टीम के सदस्य गुस्सा हो जाते है इसके बाद सिद्धार्थ और असीम के टीम में भयंकर लड़ाई हो जाती है।
सिद्धार्थ – असीम की लड़ाई के बाद ग्रुप में बाँट गया बिग बॉस 13 का घर, देखे ताज़ा न्यूज़
लड़ाई इतनी बढ़ जाती है की उसे रोकने के लिए शहनाज बीच में कूदती है लड़ाई को रोकने के लिए परन्तु इससे पहले शेफाली शहनाज को देख लेती है और उसे इस लड़ाई से दूर रहने के लिए कहती है।
इसके बाद शेफाली शहनाज से दूर हो जाती है और गुस्से में बोलती है की साइको साली इन सब के बाद में हिमांशी और सेफली अब असीम के समर्थन में आ गए है।

वही सिद्धार्थ ने टास्क के दौरान महसूस किया की शेफाली टास्क के दौरान खेल खेल रही है और अपने डिंग का इस्तेमाल करते हुए मास्टरमाइंड गेम खेल रही है। कप्तान की पोजीशन पाने के लिए शेफाली ऐसा कर रही है।
इसके बाद सिद्धार्थ विशाल को कहता है की शेफाली हमारे साथ मास्टरमाइंड गेम खेल रही है उसकी वजह से असीम रियाज और सिद्धार्थ लड़ाई करते है जिसका फायदा शेफाली पूरी तरह से उठा रही है।
सिद्धार्थ का कहना है की चार सदस्यों की यह टीम अपना बिग बॉस गेम खेल रही है वीडियो के प्रोमो में देवलीना ने आदित्य सिंह पर भी अपनी भड़ास निकाली है और उसे खरीखोटी सुनाई है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : बिग बॉस 13 के घर से बहार निकले जा सकते है आज असीम और सिद्धार्थ जाने क्यों
देवलीना को ऐसा लगता है की विशाल सिंह ने विरोधी सदस्यों की टीम को अपने टीम की रहस्य वालीं बात बता देते है और इसके लिए उसके बाद फिर देवलीना पारस छाबड़ा पर भी भड़क जाती है और उसे भी सुनाने लगती है इसके बाद देवलीना पारस को कहती है की तुम्हरी वजह से विशाल पर विश्वास करे थे और उसने विश्वासघात किया है।
इन सबके बाद भी असीम और सिद्धार्थ के बीच में झगड़ा शांत नहीं हुआ है परन्तु ऐसा अब लग रहा है की आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई का निपटारा हो जाएगा या नहीं क्या फिर से दोनों दोस्त बन जायेगे यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा या फिर असीम, पारस की टीम के सदस्य बनने में खुश रहेंगे खेर यह तो देखने वाली बात है।