रियलिटी शो बिग बॉस यूवीटीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो नहीं कहा जाता इस शो के हर सीजन में कोई ना कोई बड़ा बवाल देखने को ही मिलता है हाल ही में बिग बॉस 13 में भी ऐसा ही एक बवाल शुरू हो चुका है
यह ताजा विवाद इस कदर बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर शोक को बंद करने की मांग जोर पकड़ने लगी है ट्विटर पर कुछ #ट्रेन कर रहे हैं जिनके जरिए लोग बिग बॉस 13 का जमकर विरोध कर रहे वहीं इस विरोध के पीछे की वजह जो वाकई चौंकाने वाली है
यह है वजह दरअसल इस बार सलमान खान ने कंस्ट्रेंट के घर में एंट्री करने से पहले यह तय कर दिया था कि उनका बीएफएफ बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर कौन होगा बीएसएफ वाले कंसेप्ट के तहत इस बार एक बेड पर दोस्त लोग साथ में सोएंगे वही शुरुआत से ही बिग बॉस 13 में एक लड़का और एक लड़की साथ में बैठ शेयर कर रहे हैं लोग इसी फॉर्मेट का विरोध कर रहे हैं
बीजेपी नेता ने किया विरोध बिग बॉस 13 को लेकर बीजेपी के नेता सत्यदेव पचौरी ने नाराजगी भरा ट्वीट किया उन्होंने लिखा बिग बॉस नहीं है यह अय्याशी का अड्डा बना रहे हैं ऐसे शो का पूर्ण रूप से विरोध और इसे बंद करना चाहिए खैर मैंने आज तक इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है बस ऐसे ही जानकारी मिलती है ऐसे प्रोग्रामों को देखकर समाज में गंदगी फैल रही है इस पर तुरंत बैन लगाना चाहिए #unsubscribeColoursTV
लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है सो वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा सलमान जी फिल्मी पदों पर दीपक का रोल करने वाला बिग बॉस में इतना गिर गया है कि पैसे के लिए यह गलत देखकर आंखें बंद कर ली है या आप परोक्ष रूप से पैसों के लालच में लड़कियों से यह सब कराते हुए लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हो आप भी किसी को बहन मानते हो ना इन सब ट्विस्ट को देखकर यह मालूम होता है कि वाकई इसे बिग बॉस के मेकअप के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती है अब देखने वाली बात होगी कि विरोध देखने के बाद इस फॉर्मेट को बदला जाता है या नहीं
लोगों का कहना है कि बिग बॉस 13 अश्लीलता फैला रहा है जिससे लव जिहाद को बढ़ावा मिल रहा है लोगों का कहना है कि हिंदू संस्कृति में बिना शादी के कोई लड़की किसी लड़के के साथ बैठकर नहीं करते परंतु बिग बॉस ने ऐसी अश्लीलता फैला है कि हमारे समाज को बदनाम करने के लिए इसलिए बिग बॉस 13 को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए
इससे यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों का गुस्सा किस प्रकार से बिग बॉस 13 पर निकल रहा है