भारतीय कप्तान विराट कोहली युवाओं के लिए आदर्श माने जाते हैं। मैदान पर कीर्तिमानों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली बिजनेस के मामले में भी अपने नाम रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं। रन मशीन कोहली ‘भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू’ के मामले में लगातार तीसरे साल / तीसरी बार टॉप पर बने हुए हैं।
ग्लोबल एडवाइजरी फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff and Phelps) की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में कोहली की ब्रैंड वैल्यू 23.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 1692 करोड़ रुपये) तक हो गई है और इसमें इस साल लगभग 39 प्रतिशत का इजाफा और हुआ है।
महेंद्र सिंह धोनी दोस्तों को गोलगप्पे खिलाते हुए दिखे, जाने नया अवतार देखकर फैन क्या बोले

सेलेब्रिटी वैल्यूएशन स्टडी 2019 के शीर्षक के अनुसार, भारतीय कप्तान कोहली कई बॉलीवुड सितारों दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहरुख खान से भी कई गुणा आगे निकल चुके है।
बॉलीवुड स्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार इस लिस्ट में 10.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4.12 करोड़ अमेरिकी डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ नौवें, सचिन तेंदुलकर 15वें और भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा 20वें नंबर पर मौजूद है।
विराट कोहली: शांत रहकर वापसी की कोशिश करनी चाहिए, virat kohli t20 captaincy record

वही इस समय भारतीय टीम की बात करे तो वे नूज़ीलैण्ड दौरे पर है, जहां भारत ने कीवियो को उन्ही के घर में 5 टी-20 मैचों की सीरीज में कीवियो का पूरी तरह सफाया कर चुकी है। परन्तु तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच में कीवियो ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को भारत को मात दे दी है।
सीरीज का दूसरा मैच कल यानी की 8 फरवरी के दिन खेलना है, जिसमे भारत की निगाहे फिर से जीत की लय पर लौटने में होगी।