अगले साल होने वाले आईपीएल मैच के लिए खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट प्राइस रख दी है आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए 332 खिलाडी शॉर्टलिस्ट किय गए है वही आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली है और इससे पहले आईपीएल नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने नाम दिय थे उनमे से 639 खिलाड़ियों के नाम हटा दिय गए है शॉर्टलिस्ट किये गए खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की सभी टीमों को भेज दी गई है।
ताज़ा खबर : धोनी ने दिए सन्यास के संकेत बोले की जनवरी तक कुछ पूछो मत
इस लिस्ट में 19 ऐसे भारतीय खिलाडी है जिन्होंने अब तक अंतराष्टीय मैच नहीं खेला है और 24 नए खिलाडी है वही भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो उसमे रॉबिन सबसे महंगे है उन्होंने अपनी बेस्ट प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए रखी है यानी की उथप्पा पर बोली ही डेढ़ करोड़ से लगेगी पिछले दो सीजन के सबसे महंगे भारतीय खिलाडी जयदेव उनादकट की बेस्ट प्राइस एक करोड़ रुपए है आईपीएल 2020 की नीलामी इस बार बहुत छोटे स्तर पर है टीमों के पास केवल 73 खिलाड़ियों की ही जगह है।

शॉर्टलिस्ट किये गये खिलाड़ियों में केसरिक विलियम्स, मुशीफर रहीम और एडम जंपा जैसे नाम शामिल है केसरिक विलियम्स हाल ही में समाप्त हुई भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच के दौरान काफी चर्चा में आये थे उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच काफी टकराव देखने को मिला था।
वही एक खबर यह भी है की इस बार ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को लेकर सभी टीमों में घमशान मच सकता है उनकी बेस्ट प्राइस 2 करोड़ रुपए है मैक्सवेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी, अच्छी फील्डिंग और अपनी गेंदबाजी के द्वारा वह किसी भी टीम के लिए मुसीबत बन सकते है मैक्सवेल के आलावा मॉर्गेन और तेज़ गेंदबाज पेट कमिंस पर भी बड़ी बोली लग सकती है।
आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन, एरोन फ्रिंच, और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वही लिन आईपीएल 2019 में कोलकाता नाईटराइडर की तरफ से खेल रहे थे लेकिन अब लीन को रिलीज कर दिया गया है।
इसके आलावा भारतीय खिलाडी की बात करे तो अंडर 19 के खिलाडी यशस्वी जायसवाल और विराट सिंह ऐसे नाम है जो दूसरी टीम के लिए खतरा की घंटी साबित हो सकते थे इनके आलवा तमिलनाडु के स्पिनर आर. साई शंकर और तेज़ गेंदबाज जी पेरियास्वामी को भी लेकर दिलचस्प देखी जा सकती है।