मलाइका अरोड़ा फिल्मो की दुनिया से फ़िलहाल भले ही दूर है परन्तु मलाइका अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और साथ में ही बॉलीवुड में भी मलाइका की जबरजस्त पकड़ है लेकिन हाल ही में मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुडी एक खास बात का खुलासा किया है।
मलाइका वैसे सोशल मीडिया पर अपनी आदाओ, ड्रेस और अपनी फोटो से इन सब के आलवा भी मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी बहुत सुर्खिया बटोर रही है।
अगर बात करे अर्जुन कपूर की तो वह इस समय अपनी आने वाली फिल्म पानीपत को लेकर सुर्खिया बटोर रहे ही इस फिल्म में अर्जुन के साथ में संजय दत्त और कृति सेनन भी अहम किरदार में नज़र आएंगे फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमे अर्जुन के साथ पूरी स्टारकास्ट की खूब तारीफ हो रही है, अर्जुन की यह फिल्म आने वाले महीने में रिलीज होगी। पानीपत की कहानी पानीपत के तीसरे युद्ध पर है।
स्वरा भास्कर ने चार साल के बच्चे को दी गालियाँ हुआ वीडियो वायरल, चाइल्ड राइट में शिकायत दर्ज
वही अगर बात करे तो मलाइका अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है, मलाइका ने हाल ही ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने और अर्जुन के रिश्ते के बारे में खुल कर बात करि थी। नेहा धूपिया के चैट शो नो फ़िल्टर में मलाइका ने इस बात का खुलासा किया की कौन-कौन उनकी शादी में आएगा और और कौन उनके साथ रहेगा और किस तरह से उनकी और अर्जुन की शादी होगी।
नेहा धूपिया के चैट शो में जब मलाइका से पूछा गया की उनकी और अर्जुन की शादी कहा पर होगी तो मलाइका ने जवाब दिया की उनकी और अर्जुन की शादी बीच पर ही होगी। इसके साथ में मलाइका ने इस बात का भी खुलासा किया किया की उनकी यह सेरेमनी वाइट वेडिंग सेरमनी होगी।
वहीं इसके बाद मलाइका कहती की में जब अर्जुन की फोटो क्लिक करती हु ना तो अर्जुन मुझे कहता है की तुम मेरी एक भी फोटो अचे से नहीं लेती हो और जब में तुम्हारी फोटो लेता हु तो तुम्हारी तुलना में बहुत अच्छी लेता हूँ, यह बात सही भी है की अर्जुन अपेक्षाकृत मुझसे अच्छी फोटो लेता है इस लिए में जो तस्वीर अर्जुन की लेती हूँ उसकी तुलना नहीं कर पाती हूँ।
आखिर क्या वजह है की सलमान ने तुरंत घर से बहार निकल दिए सिद्धार्थ को जाने क्या है पूरा मामला
बता दे की अर्जुन और मलाइका के शादी की बातो को पिछले महीने अक्टूबर में हवा मिली थी और दोनों के शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब उडी थी परन्तु बाद में दोनों कपल ने शादी का बाद में इंनकार कर दिया थे और यह बात बस एक अफवाह ही थी।
हालाँकि मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्तें को स्वीकार कर लिया है दोनों की लव लाइफ को लेकर आये दिन कोई ना कोई खबरे आती रहती है लेकिन दोनों के फैन उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद करते है।