अक्षय कुमार स्टार फिल्म हाउसफुल-4 रिलीज होने से पहले ही सुपर हिट मानी जा रही थी फिल्म ने चौथे दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़के अपने नाम की जाने अक्षय स्टार यह फिल्म चौथे दिन कितने रुपए की कमाई करि है।
अक्षय कुमार की फ्रेंचाइज की फिल्म हाउसफुल-4 ने कई रिकॉर्ड बनाये है जिसमे अक्षय की चौथे दिन इस फिल्म ने तक़रीबन 31 से 32 करोड़ की कमाई की है जो की आपने आप में ही एक रिकॉर्ड है अक्षय की फिल्म हाउसफुल-4 फुल मस्ती से भरी हुई है, अक्षय कुमार के आलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देवल और कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा स्टार से सजी यह टीम फुल मस्ती फिल्म है, हाउसफुल-4 की चौथे दिन की कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह फिल्म इस वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
http://news7todays.com/bhai-dooj-ki-kahani/
अक्षय कुमार की हाउसफुल-4 ने यूपी, बिहार,राजस्थान,गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने सोमवार को 31-32 करोड़ रुपए की कमाई करि है जो की टाइगर जिन्दा है और बाहुबली-2 के बाद तीसरी फिल्म है जिसने सोमवार को इतने रुपय की कमाई करने वाली फिल्म बनी है।
हाउसफुल-4 की कहानी 1419 में सितमगढ़ की जहां पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देवल और कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा नज़र आती है जो एक दूसरे के प्यार में लीन होती है परन्तु इनके बीच का प्यार आपस में नहीं मिल पता है और किसी वजह से इनकी मर जाते है और फिर इनका दुबारा जन्म होता है और फिर अपने-अपने प्यार को पाने की कोशिश करते है और फिल्म में बहुत सरे कमियोरोल भी है जो आपको गुदगुदाएगा।
http://news7todays.com/shorts-me-disha-ki-hotness-dekhkar-fans-ki-aankhe-khuli-ki-khuli-rah-gai/
अगर फिल्म की स्टोरी की बात करे तो फिल्म आपको बोरिंग तो नहीं होने देगी अगर आप अक्षय कुमार के फैन हो तो फिल्म के बारे में और कुछ जानने के लिए तो फिर आपको फिल्म ही देखनी पड़ेगी।