उत्तर प्रदेश: ग़ाज़ीपुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले अभिषेक यादव 19 वर्ष की उम्र में धैर्य और कर्मठता के साथ अपने पैशन को फॉलो करके वेब डेवलपर बन युवावों के लिए मिशाल पेश की है। देश और विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे और अच्छी खासी इनकम भी कर रहे है, साथ ही डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे है।
अभिषेक यादव ने कैसे अपना ऑनलाइन करियर बनाया
ग़ाज़ीपुर जिले के एक छोटे से गांव के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक यादव बताते है, कि 12वी पास करने के बाद नरेन्द्र मोदी के विचारों के प्रभावित होकर खुद रोज़गार पैदा करने की ठान ली और लग गए अपने स्वप्न को साकार करने में, शुरुआती दिनों में पैसे नही थे तो इन्होंने ने फ्रीलानसिंग् का काम करके पहली बार खुद के पैसों से लैपटॉप खरीदा और परिवार का पूरा समर्थन पाकर मात्र 19 वर्ष की उम्र में इस मुकाम तक पहुँचे।

अभिषेक यादव ने सब कुछ ऑनलाइन इंटरनेट से सीखा और कुछ अपनी फील्ड के सीनियर लोगो से भी मदद ली। शुरुआती दिनों में ब्लॉगिंग की और इनकी रुचि बढ़ती गई तो वेबसाइट बनाना सीख अब डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है। Qmitra नाम का एक फ्रीलनसिंग वेब (Qmitra Founder) भी है जहां डिजिटल मार्केटिंग रिलेटेड सर्विसेज उपलब्ध करवाते है।
वेब डेवलपर के बाद अभी डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे अभिषेक यादव विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे है, इन्होंने अपने क्वालिटी कार्य की बदौलत अपनी खास पहचान बनाई और नई तकनीक को हमेशा फॉलो किया और अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट को पूरा किया। नई तकनीक पर हमेशा अपडेट रहे तथा गूगल की ओर से इनको कई बार गूगल इवेंट का इनविटेशन भी मिला।
अगर पैशन में पैसा है तभी उसको फॉलो करो- अभिषेक यादव
अभिषेक यादव बताते है कि बढ़ती टेक्नोलॉजी में बहुत से आपके पास विकल्प है, कई बार युवा दिल औऱ दिमाग को सुनने के बीच सही निर्णय नही कर पाते है। लेकिन आपको एक बार अच्छे से गहन विचार कर लेना चाहिए कि जिस पैशन को आप फॉलो कर रहे हो उसमें आगे पैसे भी हो तभी करो, अन्यथा शायद आपको उसकी जरूरत हो।
नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को अभिषेक यादव दे रहे बढ़ावा
अभिषेक यादव साथ ही साथ नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे है और अपने साथी लोगो को आगे बढ़ने में प्रेरित कर मदद कर रहे है, साथ ही बताते है डिजिटल मार्केटिंग वर्क फॉर्म होम पुरी दुनिया मे आतंक मचाये वायरस के समय काफी कारगर सिद्ध हो रहा है बढ़ती टेक्नॉलॉजी मे डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है।