अपनी फिल्म बाला के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर नजर आये आयुष्मान खुराना भूमि पेंडेकर यामी गोतम शो में तीनो ने खूब मस्ती की साथ ही मजेदार बातो का लुत्फ़ उठाया इन मजेदार बातो के तहत आयुषमान ने कहा की वो उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ सकते है आयुष्मान ने बताया की उनकी कई फिल्मे उत्तर प्रदेश में शूट हुई है इतनी सारी फिल्मो की शूटिंग को लेकर आयुषमन ने कहा की अब में यू.पी में चुनाव लड़ने के लिए उत्तम प्रत्याक्षी बन सकता हु।
आयुष्मान खुराना की यह बात सुनकर वह पर सभी जोर-जोर से हँसने लग गए थे, इसके आल्वा आयुष्मान ने एक और दिलचस्प बात बाताई की बचपन में उनकी माँ उन्हें लड़कियों के कपडे भी पहनती थी, और उनकी फोटो भी क्लिक किया करती थी।