बिग बॉस 13 का यह सीजन इस बार बहुत चर्चा का विषय बना हुआ था किसी ना किसी को लेकर बिग बॉस का सीजन बवाल का कारन बना था और हैट बार की तरह इस बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला को भरी पड़ा हाथा-पाई करना।
बिग बॉस 13 के इस सीजन के एन्ड जैसे-जैसे पास में जा रहा है कांस्टेंट के बीच में घमाशान मचा हुआ है, अब कांस्टेंट जीतने के लिए सभी हदो को पार कर रहे है वही शो के कांस्टेंट एक दूसरे के विरुद्ध भी जा रहे है शो में सिद्धार्थ, आरती, आसिम अब शहनाज गिल के खिलाफ हो चुके है।
सिद्धार्थ जायेगे घर से बहार
इसी के साथ बीते कल के आखिरी एपीसोड के प्रोमो के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस ने घर से बहार कर दिया है, जी हां शहनाज गिल बीते एपिसोड में आपने साथी सदस्यों से नाराज़ हो गई और सिद्धार्थ शुक्ल आसिम से बोल रहे थे की ” उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं की सना पारस के पास जाये” इसी के बीच में आरती और शहनाज के मध्य कहा सुनी हो जाती है और शहनाज घर में हिमांशी गिल से सुलह करने के लिए कहती है।
ऐसे में हिमांशी अपने और शहनाज के बीच विवादों की सच्चाई के बारे में घर वालो से बताती है, और हिमांशी कहती है की ‘इसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा था की इसकी माँ कही भाग गई थी’ अब बिग बॉस के इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रोसेस भी हुई है इस प्रोसेस के अनुसार घर के सदस्यों के नए सदस्यों को किन्ही दो पुराने घर के सदस्यों का नाम लेना है जिसे वह घर से बहार करने के ल;लिए नॉमिनेट करना चाहते है ऐसे में नए सदस्यों को दो पुराने सदस्यों को नॉमिनेट करना था और इसी दौरान असीम,सिद्धार्थ और अरहान खान के बीच लड़ाई हो जाती है।
इसके अंत में तहसीन पूनावाला, जारीवला, माहिरा, शहनाज, सिद्धार्थ, आसिम नॉमिनेट हो जाते है वही इस सब के बाद बिग बॉस की कप्तान आरती को स्पेशल पावर देते हुए आरती किसी एक सदस्य को बचा सकती है और फिर आख़िरकार आरती आसीम को बचा लेती है।
बिग बॉस में आज होगा यह स्पेशल टास्क
अब सामान आये नए टास्क में बिग बॉस के घर में सभी कांस्टेंट के बिच में लड़ाई हो जाती है और आज यानी की मंगलवार के इस हफ्ते को कॅप्टेन्सी टास्क नाम दिया गया है, इस दौरान सभी कांस्टेंट एक-दूसरे के साथ बल का प्रयोग करे गे और अपनी-अपनी ताक़त बतायेगे, इन सभी के बीच में माहिरा गिर जाती है और उनके पैर में चोट लग जाती है, वही इस प्रोमो के आखिरी में दिखाया गया की बिग बॉस कहते है की ”टास्क के दौरान छिना-झपटी के कारण वह सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बहार करते हैं।
इसके बाद यह कन्फर्म सा हो गया है की सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बहार जाना पड़ सकता है।