बिग बॉस के घर में इस समय मस्ती-मजाक का माहौल बना हुआ है वही कल क्रिसमस के मौके पर सभी लोग खुश थे परन्तु बिग बॉस के घर से विकास गुप्ता को निकाल दिया गया है विकास के घर से जाने से देवोलीना बिग बॉस के घर से बाहर हो गई है। विकास को अचानक ही घर से निकाल दिए जाने से सभी घर के सदस्य परेशन दुःखी है परन्तु इन सब के बीच घर में मंगल ग्रह टास्क चल रहा है जो इस टास्क को जीतेगा वही बनेगा बिग बॉस का नया कप्तान। यह तो आज पता चलेगा कौन बनेगा बिग बॉस का नया कप्तान दावेदारी के लिए दो नाम आगे है।
क्या है मंगल ग्रह टास्क

बिग बॉस का घर इस समय मंगल ग्रह बन चूका है इस टास्क के दौरान ही घर का नया कप्तान बनाया जाएगा। मंगल ग्रह टास्क के दौरान घरवालों को पानी ढूंढ़ना है और अपनी पानी की बोतल को आखिरी तक बचा रखा है। मतलब यह है की जिसकी बोतल में आखिरी तक पानी भरा बचा रहेगा वे टास्क को जीत जाएगा और घर का नया कप्तान बना दिया जायेगा। इसकी दावेदारी के लिए शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह की मजबूत दावेदारी पेश हुई है। आज पता चलेगा कौन बनेगा बिग बॉस का नया कप्तान यह दो कन्फर्म है की शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह में से कोई एक नया कप्तान बनेगा।
Bigg Boss 13 : घर वालों को लगा बड़ा झटका आधी रात को घर से बेघर हुई देवोलिना भट्टाचार्जी
बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसके अंदर सलमान खान शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह को एक टास्क देंगे। इस टास्क में घर के लोगो को अपने सामान की कुर्बानी देनी पड़ेगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है की शहनाज और विशाल को असीम का बेल्ट ख़राब करने के लिए कहा जाता है इस पर असीम शहनाज गिल का साथ देते है। असीम ने शहनाज का साथ इसलिए दिया है क्योंकि पिछले हफ्ते शहनाज ने असीम का साथ दिया था और असीम घर के कप्तान बने थे।
बिग बॉस रश्मि से अपने परिवार की फोटो को ख़राब करने के लिए कहते है, इस पर रश्मि विशाल का साथ देती है। इन सब के बाद बिग बॉस पारस के जूतों को ख़राब करने के लिए कहते है इस पर पारस कहते है की नहीं मेरा जूता बहुत महंगा है। इसके बाद पारस को मनाते हुए कहती है की मैं तुम्हारे दिल के काबिल तो नहीं हूँ परन्तु तुम्हारे जूतों के तो काबिल हूँ ना। यह तो आज पता चलेगा कौन बनेगा बिग बॉस का नया कप्तान विशाल और शहनाज में से।