WhatsApp अब एक बार अपने यूजर के लिए एक बुरी खबर लेकर आया है जिसमे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐपवाट्सऐप ने अपनी पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा है की उन ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी दी है जो की 31 दिसम्बर को बंद हो जाएगा WhatsApp इसके बारे में है आइए जानते है कौनसे यूजर है वो जो 31 दिसम्बर से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
वही वाट्सऐप ने कुछ समय पहले ही कहा था की वे अब अपने आने वाले 7 सालो पर ध्यान देगा तो इनका ध्यान उस फोन पर है जिसका अधिक से अधिक लोग प्रयोग कर रहे है।
इन फोन में नहीं चलगा अगले साल से WhatsApp

इसके आलावा WhatsApp ने यह भी जानकारी दी है की अगले साल 1 फरवरी से ऐपल IOS8 के लिए वाट्सऐप सिस्टम बंद किया जाएगा वही एंड्राइड यूजर के लिए 2.3.7 या पुराने os पर काम नहीं करेगा।
पहले भी जानकारी दी है वाट्सऐप ने
इससे पहले जून में वाट्सऐप ने जानकारी दी थी और अपने FOQ सपोर्ट पेज पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे कम्पनी ने यह जानकारी दी थी की एंड्राइड वर्जन 2.3.7 और इससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम ios 7 और आईफोने पर भी अगले साल 1 फरवरी से वाट्सऐप नहीं चलेगा।
हैकर्स चुरा रहे है आपकी वाट्सऐप से निजी जानकारीयाँ, जाने कैसे बचें whatsapp hack news
आपको बता दे की इससे पहले भी वाट्सऐप ने कई फोनो में अपनी सेवा बंद कर चुकी है 31 सितम्बर 2017 के बाद कम्पनी ने ब्लैकबेरी os और ब्लैकबेरी 10 के आलावा विंडोज फोन 8.0 में बंद कर चुकी है।
अब 31 दिसम्बर को बंद हो जाएगा WhatsApp बाकी कम्पनियों के फोन में भी जिनके बारे में आपको ऊपर पूरी जानकारी दे दी गई है।