लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : कोरोना संकट के कारण अलग अलग राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की सबसे बड़ी तादाद आज बिहार पहुंचेगी. लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे 28 हजार 467 लोग गुरुवार को 24 विशेष ट्रेनों के माध्यम से बिहार पहुंचेंगे. किसी एक दिन में आने वाली विशेष ट्रेनों की यह अब-तक की सबसे अधिक संख्या होगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों से बुधवार को भी 13 ट्रेनों से 14951 लोग बिहार पहुंच रहे हैं. बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को भी दस ट्रेनें बिहार पहुंची थी. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने भी दो दिनों पहले कहा था कि बिहार आने वाली 60 ट्रेनों की सूचना विभिन्न राज्यों ने दे दी है. यह सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहेगी.
सरकार ने ट्रेन से वापस आ रहे लोगों को सरकारी वाहन से अपने प्रखंड मुख्यालय तक भेजने की व्यवस्था की है. ऐसे तमाम लोगों को प्रखंड क्वारनटीन सेंटर पर 21 दिनों तक रखने की व्यवस्था की गई है. सरकार ने कहा है कि इसके अलावा राज्य में 187 आपदा राहत केंद्र भी चलाए जा रहे हैं, जहां पर 63 हजार से अधिक लोगों को भोजन और चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करायी जा रही है.
आज सबसे ज्यादा ट्रेन गुजरात से आयेंगी. गुजरात से आज 8 ट्रेन बिहार पहुचेगी. वहीं महाराष्ट्र से 5 ट्रेन आ रही है. तेलंगाना से भी 5 ट्रेन आज बिहार पहुंच रही है. राजस्थान से 3 ट्रेन बिहारी मजदूरों को लेकर रवाना हो चुकी है जो आज पहुंच रही है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल और हरियाणा से भी एक-एक ट्रेन आज बिहार पहुंच रही है.
राज्यों से आ रही ट्रेनों को किसी एक स्टेशन पर लाने के बजाये सूबे के अलग अलग स्टेशनों पर लाने की तैयारी की गयी है. राज्य सरकार के मुताबिक गुरूवार को पहुंच रही ट्रेनें दानापुर के अलावा मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, बरौनी, छपरा, पूर्णिया, कटिहार, पूर्णिया, बेतिया, बरौनी, अररिया, दानापुर, मोतिहारी, हाजीपुर, बिहारशरीफ और सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंचेंगी.