टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस अर्शिफा खान आज बहुत ही कम उम्र और कम समय में दर्शकों के बीच एक बड़ी पहचान बना चुकी हैं. हाल फ़िलहाल अर्शिफा खान की उम्र 16 साल हैं और इतनी कम उम्र में अर्शिफा का नाम दो लोगों के साथ जोड़ा जा चुका हैं जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रहती हैं.

अर्शिफा खान का रिलेशन सबसे पहले दानिश जैन के साथ रहा जो एक मॉडल थे. लेकिन पिछले साल ही उनकी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिसके बाद अर्शिफा पूरी तरह से टूट गई फिर उनके जीवन में अरहान खान आये.

जिसे दुन्या उन्हें लकी डांसर के नाम से जानती हैं. खबरें हैं की अरहान और अर्शिफा एक दूसरे संग काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक साथ ही घर में रहते हैं और दोनों को अक्सर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता हैं.
आपको बता दे अर्शिफा खान 16 साल की हैं और अरहान खान 19 साल की दोनों के बीच 3 साल अंतर हैं. अर्शिफा ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के पॉपुलर शो वीर की अरदास वीरा से की जिसमें अर्शिफा बतौर बाल कलाकार के रूप में नज़र आई थी.