तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म थप्पड़ ने दर्शकों में उत्साह बना रखा है. यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 28 फरवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन थप्पड़ के अलावा इस हफ्ते और चार छोटी फिल्में भी थिएटर्स पर रिलीज हो रही है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनीं थप्पड़ को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों की स्टारकास्ट काफी बड़ी नहीं है. तो एक तरह से यदि देखा जाए तो थप्पड़ को सोलो रिलीज भी कहा जा सकता है. आइए आपको बताए इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है.
ये फिल्मे रिलीज़ होंगी इस वीक
थप्पड़ को छोड़कर इस हफ्ते गन्स ऑफ बनारस, दूरदर्शन, हॉन्टेड हिल्स और ओ पुष्पा आई हेट टियर्स फिल्म रिलीज हो रही है. देखा जाए तो सभी फिल्मों का जॉनर एक-दूसरे से अलग है.
गन्स ऑफ बनारस


ये फिल्म शेखर सुरी ने डायरेक्ट की है। गन्स ऑफ बनारस एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें करण नाथ, गुड्डू शुक्ला, नतालिया कौर, शिल्पा शिरोडकर, जरीना वहाब अहम भूमिका में नजर आएंगे.
दूरदर्शन
गगन पुरी निर्देशित दूरदर्शन में कॉमेडी और एक्शन दोनों ही शामिल है. इसमें माही गिल, मनु ऋषि चड्ढा, डॉली अहलूवालिया, मेहक मनवानी दिखेंगे.
हॉन्टेड हिल्स
अगर आप हॉरर मूवीज पसंद करते हैं तो 28 फरवरी को रिलीज हो रही हॉन्टेड हिल्स देख सकते हैं. संजीव कुमार राजपूत के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉरर और रोमांस का मिक्सअप है. इसमें कृष्णा चतुर्वेदी, डायना खान, जुबेर के खान, सुरेंद्र पाल सिंह, गवि चहल नजर आएंगे.
ओ पुष्पा आई हेट टियर्स
कॉमेडी थ्रिलर वाली इस फिल्म को दिनकर कपूर ने डायरेक्ट करा है. इस फिल्म में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक लीड रोल में हैं. उनके अलावा कार्तिक जयराम, अर्जुमन मुगल, अनुस्मृति सरकार, अनंग देसाई अहम रोल में हैं.
इस कारण फायदे में रहेगी थप्पड़
देखा जाए तो तापसी पन्नू की थप्पड़ इस हफ्ते रिलीज होने वाली बड़े स्टार की सिंगल फिल्म है. इसको छोड़कर बाकी फिल्मों में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. और तापसी का स्टारडम भी इस समय उनके फेवर में है. तो हाज़िर सी बात है कि लोग बड़े स्टार की मूवी देखने जाएंगे.
पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है थप्पड़ के ट्रेलर को
बात थप्पड़ के पोस्टर की हो, इसके गाने की हो या ट्रेलर की सभी दर्शकों को अच्छा लगा है और फिल्म को बढ़िया फीडबैक मिला है. वुमेन सेंट्रिक होने की वजह से भी यह फिल्म काफी ज़िक्र में है. इससे पहले दीपिका पादुकोण की छपाक और कंगना रनौत की पंगा जैसी वुमेन सेंट्रिक फिल्में इस साल रिलीज हो चुकी है.