पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के बाद अब इंडियन आइडल 11 भी बहुत जल्द समाप्त होने वाला है. इंडियन आइडल 11 का ग्रैंड फिनाले 23 फरवरी यानी आने वाले रविवार को होगा. शो के सभी टॉप-5 कंटेस्टेंट्स फिनाले के लिए रेडी हैं. सुरों के इस संग्राम में सुरों का ताज किसे पहनाया जाएगा, यह रविवार को जल्द सबके सामने आने वाला है।
ये हैं इंडियन आइडल के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स
इंडियन आइडल के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में भटिंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और अनकोना मुखर्जी और अमृतसर के रिधम कल्याण हैं. शो में टॉप-5 तक पहुंचने वालों में अनकोना इकलौती फीमेल पार्टिसिपेंट हैं.
सभी कंटेस्टेंट अपने आप में ही प्रशंसनीय सिंगर्स हैं. हर कोई अपनी आवाज से लोगों को मोहित कर देता है. इनमें सन्नी को पहले ही म्यूजिक कंपोजर एवं इंडियन आइडल जज हिमेश रेशमिया, अमित कुमार और शमीर टंडन ने अपने गाने के लिए बुक कर लिया हुआ है।
लाइव वोटिंग होगी
पिछले सीजन के जैसे ही इस साल भी लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग कर सकते हैं. ऑडिएंस SonyLiv ऐप डाउनलोड कर sonliv.com पर जाकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं. नॉर्मल वोट्स के लिए यूजर Sonyliv ऐप पर या फिर firstcry.com पर लॉगिन कर नॉर्मल वोट कर सकते हैं. वोटिंग लाइन्स शुक्रवार को मिडनाइट तक खुली रहेंगी.
आयुष्मान खुराना छेड़ेंगे सुर
इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले में आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम के साथ आने वाले हैं. आयुष्मान के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी लोगों को अपनी कॉमेडी से लालसा उत्पन करेंगे. ग्रैंड फिनाले शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के साथ ही होस्ट आदित्य नारायण एवं सिंगर और शो की जज नेहा कक्कड़ का परफॉर्मेंस भी साथ में

रविवार को होगा ग्रैंड फिनाले

होगा.
इधर देख सकते है शो का ग्रैंड फिनाले: इंडियन आइडल 11 का ग्रैंड फिनाले रात 8 बजे सोनी चैनल पर ऑन-एयर होगा. टीवी के अलावा SonyLiv ऐप के प्रीमियम अकाउंट होल्डर इसे मोबाइल पर भी इसे देख सकेंगे. Jio सब्सक्राइबर्स अपने जियो टीवी और एयरटेल सब्सक्राइबर्स Airtel XStream पर लाइव देख सकेंगे. Vodafone यूजर्स इसे Vodafone Play पर और BSNL सब्सक्राइबर्स मोबाइल टीवी ऐप पर देख सकेंगे.