युवक ने 1 महीने पहले रचाई शादी, फिर प्रेमिका के घर पहुंच किया फायर, बाद में चुन ली दर्दनाक मौत

दौसा. राजस्थान के दौसा में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में बेरहमी से युवती की हत्या कर दी है. सलेमपुर इलाके के कुराढ़ का पूरा गांव में प्रेमी ने देसी कट्टे से अपनी प्रेमिका की गोली मार दी. फिर उसने खुद को भी उड़ा दिया. बताया जाता है कि लड़का शादीशुदा था. उसकी 4 मई को ही शादी हुई थी. उसका ठीक अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की से अफेयर था. फिलहाल लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसके इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवक द्वारा चलाई गई गोली लड़की के कान के पास जाकर लगी. युवती के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली सभी के होश उड़ गए. फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वह कई घंटों तक तड़पती रही. जब तबीयत ज्यादा खराब हुई चो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
युवती पर हमला करने के बाद युवक ने खुद को भी मारी गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुराढ़ का पूरा गांव में गुरुवार सुबह लाखन सिंह गुर्जर द्वारा युवती पर गोली चलाने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंचा. वहां पता चला कि युवक ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया.
घंटों तड़पती रही युवती
बताया जा रहा है कि घटना के बाद घायल युवती को उसके परिजन अस्पताल लेकर नहीं गए और घर पर ही घरेलू उपचार देते रहे. अचानक युवती की तबियत बिगड़ने लगी. फिर उसे महुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजकुमार गुप्ता भी महुआ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं.
युवती को परिजन घरेलू उपचार देते रहे
घटनाक्रम के बाद परिजन घायल युवती को लेकर घर में ही बैठे रहे और उसे घरेलू उपचार देते रहे. लेकिन दोपहर बाद जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो उसे महुआ अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया. पूरे घटनाक्रम की सूचना के बाद शाम के समय एसपी राजकुमार गुप्ता महुआ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए.
एसपी बोले घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई
एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सलेमपुर इलाके में हुई फायरिंग की घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी. पहले युवक ने युवती को गोली मारी थी और उसके बाद खुद को गोली मारी है. युवक की मौत हो चुकी है. युवती का अस्पताल में उपचार जारी है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में एसपी राजकुमार गुप्ता का कहना है कि सलेमपुर इलाके में फायरिंग की घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी. पहले युवक ने युवती को गोली मारी थी. फिर उसने खुद को गोली मारी ली. युवक की मौत हो चुकी है. युवती का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 09:58 IST