आसमान से गिरी तेज बिजली से विहार में 10 लोगो की मौत -जानिए

कल रात से ही मौसम कुछ ज्यादा ही खराब हो रहा है लगातार तेज बारिश के साथ आसमान में तेज बिजलिया भी पड़ रही है। मौसम विभाग के द्वारा कई बदलते मौसम को देखते हुए बहुत सी सुचना दी गई है। कल रात तेज बारिश में बिजली गिराने से विहार में 10 लोगो की मौत हो गयी हैं। ऐसी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट news7 todays .com से जुड़े रहे। यहाँ पर हर रोज आपको नई खबर देखने को मिलेगी। 10 लोगो की मौत
पटना, 03 जुलाई। बिहार के अलग-अलग शहरों में आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की जान गई। सारन जिले में आसमान आफत के कारण 6 लोगों ने अपनी जान गवा दी, जबकि सिवान, हाजीपुर, बांका और गोपालगंज में 1-1 लोग इस आकाशीय आपदा से काल एक ग्रास में समा गए। 10 लोगो की मौत
आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। बिहार में 24 जून से 1 जुलाई के बीच 26 लोगों की मौत आसमानी बिजली गिरने से हुई है। राज्य के अलग-अलग भागो में कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है। बरौनी में 93.2 मिलिमीटर, मोहनिया में 86.6 मिलिमीटर, बीरुपर में 68.8 मिलिमीटर, घोषी में 65.4 मिलिमीटर हरनौत में 59.2 मिलीमीटर, बारिश बीतें 24 घंटों में दर्ज की गई है। 10 लोगो की मौत
मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी करके कहा गया है कि प्रदेश में बारिश होने की अधिक संभावनाएं है। ताज़ा स्थिति को देखते हुए हवा की रफ्तार 8-10 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान तैयार हो रहा है,जोकि दक्षिण-पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते दक्षिण के इलाकों में ज्यादा बारिश होने के आसार लगाए जा रहे है।विहार में 10 लोगो की मौत
जबकि पूर्वी जिलों में भी बारिश हो सकती है। 4 जुलाई को कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ जारी रिपोर्ट में कहा गया है की इस बार राज्य में पिछली बार से कम वर्षा दर्ज की गई है। 10 लोगो की मौत
आसमान से निकलने वाली बिजली कितनी खतरनाक होती है ?
जब मौसम खराब हो और आसमान में तेज बारिश आ रही हो तो हमें घर से बाहर नहीं निकला चाहिए। बारिश के समय आसमान से निकलने वाली तेज बिजली बहुत खतरनाक होती है। जब आसमान में तेज बारिश हो रही हो तो हमें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
जब बादलो के बीच तेज टकराव होता है। तो आसमान में उनके टकराने से बहुत तेज बिजली की तरेंगे निकलती है। वे बिजली की तरेंगे इतनी खतरनाक होती है। की यदि वो किसी के ऊपर गिर जाये तो वह आदमी पूरा का पूरा जल जाता है। और मर जाता है। इसलिए हमें बरसात के मौसम में बाहर नहीं निकला चाहिए। 10 लोगो की मौत
कब तक रहेगा मौसम खराब -जानिए |तेज बारिश में बिजली पड़ने से विहार में 10 लोगो की मौत -राजस्थान में बहुत तेज बारिश | Today Latest News 2022

मौसम विभाग की सुचना के अनुसार और आसमान में छाए हुए बादलो को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन सूत्रों से पता चला है की मौसम को ये 4 दिन तक लगातार बारिश होने के चांस है। आज सुबह भी तेज बारिश के कारण सड़को पर पानी भर गया। लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। 10 लोगो की मौत
सड़को पर इतना ज्यादा पानी भर गया है की दोपहिया वाहन तो आसानी से सड़क से चल भी नहीं पा रहे है। सड़को पर नहरों की तरह पानी बह रहा है। मौसम के खराब होने से लोगो को बहुत से परेशानियों का सामना करना पढ रहा है। 10 लोगो की मौत
मुख्य बाते :-विहार में 10 लोगो की मौत
- खराब मौसम के कारण हमें अपने घर से जरुरत पड़ने पर ही निकलना चाहिए
- बच्चो को इस मौसम में बिल्कुल ही बाहर नहीं छोड़ना चाहिए
- सड़को के बीच में नाले बने रहते है। जो बारिश के समय पानी से हमें दिखाई नहीं देते है। ऐसे में हमें सड़क पर सावधानी से निकलना चाहिए
- तेज बारिश के समय अपनी छत पर ज्यादा देर तक नहीं नहाना चाहिए
- शाम के समय जब आसमान गरज रहा हो तब हमें अपनी छत पर नहीं निकलना चाहिए ऐसे में आसमान में तेज बिजली गिरती है जो हमारे लिए बहुत नुकसान दायक है।
- बारिश के मौसम में हमें नहाने के चक्कर में कही दूर तक नहीं जाना चाहिए
Read Also –बिहार में आसमान से गिरी बिजली ने ली 10 लोगों जान, कई इलाको में भारी बारिश
Read Also-फैमिली मैन 2 के डायरेक्टर की