अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने जा रहा फिल्म मिस्टर इंडिया का रीमेक विवादों में चलता दिखाई दे रहा है। अली अब्बास जफर ने जब 1987 में आई इस आइकॉनिक फिल्म के रीमेक की अनाउंसमेंट की थी, जिसके तुरंत बाद फैंस


बहुत खुश हो गए थे. पर अब फिल्म को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर के बाद अब एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी रीमेक बनने की खबर पर अपनी नाराजगी दिखाई है।
विचार करना चाहिए था पिता अनिल से
सोनम कपूर इस बात से नाराज़ हैं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म मिस्टर इंडिया रीमेक को बनाने से पहले उनके पिता अनिल से एक बार भी बात नहीं की.
सोनम ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझसे काफी सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की इंफॉर्मेशन भी नहीं थी, हमें तो ये सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया. ये बड़ी बदकिस्मती की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या फिर शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. उन दोनों का ये फिल्म बनाने में बड़ा कंट्रीब्यूशन था. ये बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी ज्यादा करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.’
नाराजगी जताई थी शेखर कपूर ने
वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ केवल सोनम कपूर ही मिस्टर इंडिया के रीमेक बनने से खफा हों. मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर भी इस बात से काफी खफा हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे एक बार नहीं पूछा. मुझे लगता है की फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए ये टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन वो लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की परमिशन के नहीं कर सकते हैं.’
अली अब्बाज जफर की चुप्पी
अब मिस्टर इंडिया के रीमेक को लेकर बवाल तो जरूर दिखने में आ रहा है परंतु डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने अभी तक चुप्पी है. वैसे बता दें कि फिल्म की कास्टिंग की अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अली अब्बास जफर के हिसाब से वो अभी फिल्म की स्क्रप्तिंग पर काम कर रहे हैं.