फैमिली मैन 2′ के डायरेक्टर की नई वेब सीरीज के लिए काजोल ने दी हरी झंडी, इस खास रोल की वजह से साइन किया प्रोजेक्ट ्रक्टर अजय देवगन ने पिछले दिनों वेब सीरीज रूद्र से वेब सीरीज में अपना डेब्यू किया है। अब उनकी पत्नी काजोल भी वेब सीरीज में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ऐक्ट्रेस के फैंस काफी उत्साहित हैं कि काजोल किस प्रोजेक्ट को ओटीटी के लिए चुनती हैं और कब तक वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी। इसी बारे में एक नया अपडेट सामने आया है कि आखिर किस प्रोजेक्ट के साथ काजोल अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि पिछले साल काजोल की ओटीटी पर एक फिल्म रिलीज हो चुकी है मगर अब वह वेब सीरीज में नई पारी शुरू करने वाली हैं।
ऐमजॉन पर फोन फेस्ट, 30 जून तक मोबाइल फोन्स पर बंपर ऑफर्स
एंटरटेंमेंट वेबसाइट Peeping Moon की खबर के मुताबिक, काजोल ने ‘द फैमिली मैन 2’ फेम सुपर्ण वर्मा के एक प्रोजेक्ट में काम करने पर सहमति जता दी है। रिपोर्ट का दावा है कि, काजोल ने जो प्रोजेक्ट साइन किया है उसमें एक मजबूत फीमेल लीड की जरूरत थी। बताया तो ये भी जा रहा है कि ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी। खैर अभी ऑफिशियल ऐलान होना बाकि है। एक सूत्र ने इस बारे में बताया, ‘इस वेब सीरीज में काजोल एक आधुनिक मां का किरदार निभाएंगी। लेकिन इस शो में एंटरटेनमेंट के और भी कई तत्व होंगे। क्राइम, पॉलिटिक्स और फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज में खूब सारा ड्रामा भी होगा। मेकर्स ने इसे कई सीजन के शो के तौर पर प्लान किया है।
काजोल की ओटीटी पर पहले ही रिलीज हो चुकी है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर्ण वर्मा ने पहले ही इस पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल वह इसके प्री-प्रोडक्शन में बिजी हैं। यहां एक बात साफ कर दें कि ये काजोल का ओटीटी डेब्यू नहीं होगा। उनकी फिल्म त्रिभंग पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन यह पहली बार होगा कि जब काजोल किसी वेब सीरीज में नजर आएंगी। त्रिभंग में काजोल के साथ तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी नजर आई थीं।
एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने विस्तारा की लापरवाही का जिक्र किया है। साथ ही एयरलाइन के खिलाफ शिकायत भी की है। शनिवार 21 मई को ट्वीट कर बताया कि पहले फ्लाइट को डायवर्ट कर दीया गया। इसके बाद पैसेंजर्स से इंतजार करने को कहा गया। साथ ही एयरलाइन के किसी भी स्टाफ ने आगे आकर मदद भी नहीं की। इतना ही नहीं पैसेंजर्स के सामान का भी अता-पता नहीं लगा।
दिव्या ने 21 मई की सुबह 3 बजे ट्वीट किया, ‘विस्तारा फ्लाइट UK940 जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी, उसे जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दीया गया। इसके बाद पैसेंजर्स से इंतजार करने के लिए कहा गया।’ ऐक्ट्रेस ने बताया कि करीब तीन घंटे तक लोगों ने एयरक्राफ्ट में इंतजार किया और उनको उतरने के लिए भी नहीं कहा गया। इतना ही नहीं
विस्तारा या एयरपोर्ट का कोई अधिकारी भी मददद करने के लिए नहीं आया और न उनसे सवाल का जवाब देने के लिए वहां मौजूद था। उनके बैग्स कहां हैं, ये तक भी किसी को नहीं मालूम था।
जैसा कि विस्तारा ने 20 मई की रात 10:37 पर ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दीया के साथ-साथ बाकी कइयों ने भी शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया। एक ने लिखा
जयपुर में फ्लाइट रात 11 बजे लैंड हुई और हम सवा दो बजे तक एयरक्राफ्ट में फंसे रहे। बाद में हमें ये कहा गया कि फ्लाइट कैंसिल है। और हमसे कहा गया कि सभी पैसेंजर्स दिल्ली जाने के लिए अपनी व्यस्था कर लें।’ यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर मदद की गुहार लगाई।’ इनके अलावा कुछ ने खाने और पानी की भी व्यवस्था करने की भी मांग की थी।