News
निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म लॉटरी का दूसरा शेड्यूल दुबई में शुरू
Published
2 months agoon
By
admin
मुंबई, 12 अक्टूबर 2023: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माणधीन भोजपुरी फिल्म लॉटरी का दूसरा शेड्यूल दुबई में शुरू हो गया है। फिल्म की पूरी टीम मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। यहाँ पर फिल्म का पांच दिन का शेड्यूल रहने वाला है।
फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर मुंबई एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें दुबई जाने वाली पूरी टीम नजर आ रही है। इसमें फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक धीरू यादव, कुलदीप श्रीवास्तव, अभिनेत्री माही श्रीवास्तव, लवली काजल सहित पूरी यूनिट नजर आ रही हैं। निर्माता ने फोटो के कैप्शन में लिखा है “लॉटरी शूट फ्लाइंग दुबई”।
हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तर प्रदेश की रमणीय लोकेशनों पर शूट किया गया है। जहां शूटिंग के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिसे काबू करने बहुत ही मुश्किल हो गया था। वे अपने चहिते स्टार्स के साथ सेल्फी लेने चाहते थे, फिल्म के सभी सितारों ने किसी को नाराज न करते हुए सभी के साथ फोटो खिंचाई। साथ ही शूटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और टीवी व बॉलीवुड अभिनेता अनिल रस्तोगी नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी के बारे में कुछ खास जानकारी निर्माता की ओर से नहीं दी गई है लेकिन फिल्म के नाम से ही ऐसा प्रतीत होता है कि ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और एक्शन का एक तगड़ा डोज लेकर आने वाली है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माणाधीन फिल्म लॉटरी के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, सह निर्देशक सतीश दुबे, राइटर धर्मेंद्र सिंह, म्यूजिक शाहिद खान, डीओपी समीर सय्यद, एक्शन इकबाल शेख हैं। वही फिल्म के अन्य कलाकारों में विनीत विशाल, सुकेश आनंद, ओमी कश्यप, रणविजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संध्या सिंह, पप्पू यादव, सीमा मोदी, योगेश, बृज भूषण, काजल त्रिपाठी, सोनू कुमार, मुकेश यादव, ज़ुबैर खान हैं।
फिल्म के दूसरे शेड्यूल में दुबई की खूबसूरत लोकेशनों पर कई रोमांचक और एक्शन से भरपूर दृश्यों की शूटिंग की जाएगी। फिल्म का निर्देशन धीरू यादव कर रहे हैं। फिल्म को 2024 में रिलीज करने की तैयारी है।