आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया यानी की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार दोपहर गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद कहा कि शाहीन बाग को लेकर उनकी गृहमंत्री अमित शाह से कोई बात नहीं हुई।
नहीं हुई शाहीन बाग पर कोई चर्चा
बता दें कि 15 दिसंबर से दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन को लेकर मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट द्वारा नियुक्त तीन वार्ताकार शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचे हैं।
दिल्ली से जुड़े कई मुद्दो पर बातचीत हुई
वहीं, दोपहर हुई अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक को एक औपचारिक मीटिंग बताया जा रहा है। दोनों के बीच यह मीटिंग नॉर्थ ब्लॉक में अमित शाह के आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि मुलाकात के वक़्त दिल्ली को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा एवं बात हुई, लेकिन इस बारे में मीडिया को कोई इंफॉर्मेशन नहीं मिली है।
केजरवाल- ट्वीट कर कहा मीटिंग अच्छी थी
गृहमंत्री अमित शाह से मीटिंग को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है- “गृहमंत्री माननीय अमित शाहजी से मुलाकात हुई। यह मुलाकात बेहद अच्छी रही। दिल्ली से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर अमित शाहजी से चर्चा हुई। दोनों ने ही दिल्ली के विकास के लिए एकसाथ मिलकर काम करने को लेकर सहमति जताई है।”
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम के साथ बेहद अहम बैठक के बाद अमित शाह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अमित शाह के साथ यह पहली बैठक हुई।
बता दें कि रविवार 16 फरवरी को दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में हुआ था। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिल्ली के सातों सांसदों हर्ष वर्धन (चांदनी चौक), मनोज तिवारी (उत्तर पूर्वी दिल्ली), हंसराज हंस (उत्तर पश्चिमी दिल्ली), प्रवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली) और मीनाक्षी लेखी (नई दिल्ली) को भी न्योता दिया था, लेकिन इनमें से कोई नहीं आया। सिर्फ रोहिणी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता शपथ ग्रहण में आए हुए थे।