Ek Villain Returns Review: जिद की कहानी है एक विलेन रिटर्न्स, आखिर तक सस्पेंस बरकार | Latest Updates 2022

Ek Villain Returns Review: जिद की कहानी है एक विलेन रिटर्न्स, आखिर तक सस्पेंस बरकार | Latest Updates 2022
इस फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों का बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है लेकिन अब असली परीक्षा तो सिनेमाघरों में होगी. जानिए कैसी है सस्पेंस से भरी एक विलेन रिटर्न्स।

स्टारकास्ट : जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और रितेश देशमुख
कहानी : मोहित सूरी और असीम अरोड़ा
निर्देशक : मोहित सूरी
निर्माता : बालाजी मोशन पिक्चर्स और टी सीरीज
बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटंर्स सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई है. और ये फिल्म साल 2014 में आई एक विलेन का सीक्वेल है. इस फिल्म के पहले पार्ट में जहां रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर थे।
तो वहीं, एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा. लेकिन 8 साल बाद एक विलेन का सीक्वेल दर्शकों को कितना पसंद आएगा, आईए हम्म जानते हैं एक विलेन रिटर्न्स के रिव्यू को।
क्या है एक विलेन रिटर्न्स की कहानी?
इस फिल्म के ट्रेलर को जिस तरिके से दिखाया गया, उससे एक विलेन रिटर्न्स की कहानी का अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है. फिल्म में एक्शन के साथ साथ ही रोमांस को भी जमकर भरा गया है. इस फिल्म की शुरूआत होती है घर में चल रही पार्टी के सीन से, जहां अचानक एक शख्स आता है और सबको मारने लगता है।

यानी की फिल्म की स्टारडिंग से ही आपको एक्शन देखने को मिलेगा. इसके बाद फिल्म में अर्जुन कपूर की एंट्री होती है. जो की एक अमीर खानदान से होते है लेकिन बहुत बिगड़ा हुआ है. उसका एक ही सिद्धांत होता है कि मरना जानता है लेकिन हारना कभी नहीं. फिल्म में आगे आर्वी खन्ना यानी तारा सुतारिया आती हैं, जो की फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकती है. इस दौरान फिल्म में अर्जुन और तारा के बीच रोमांस को भी दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी में तब मोड़ आता है, जब जॉन अब्राहम की पहली मुलाकात दिशा पटानी से होती है. इसके बाद फिल्म में मर्डर्स का सिलसिला भी शुरू होता है. कहानी का मेन कैरेक्टर, जो की एक विलेन भी है. वो एकतरफा प्यार में धोखा खाए लोगों का मसीहा भी बनता है।
लेकिन ये विलेन हमेशा मास्क के पीछे छिपा होता है. मोहित सूरी ने इस फिल्म में जिद की ताकत को दिखाने की कोशिश भी की है, जो बहुत हद तक सफल भी हुए है. फिल्म में तब तक भी सस्पेंस बरकरार रहता है, जब अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम का एक दूसरे से सामना होता है।
इस बीच, पुलिस भी एक विलेन को ढूंढ रही होती है. लेकिन ना तो दिशा पटानी विलेन हैं और ना ही तारा सुतारिया. तो सीधी सी बात है कि ये विलेन जॉन अब्राहम या अर्जुन कपूर में से कोई एक ही है. बस फिल्म में इसी बात को लेकर सस्पेंस बनाया गया है।
ये विलेन कौन है और क्यों ये हत्याओं को अंजाम देता है, इसके आपको फिल्म देखनी पडे़गी. दिलचस्प बात ये होती है कि फिल्म के एक हिस्से में पहला विलेन यानी की रितेश देशमुख भी वापस लौट आए हैं।
Ek Villain Returns Review: जिद की कहानी है एक विलेन रिटर्न्स, आखिर तक सस्पेंस बरकार | Latest Updates 2022
एक्शन और सस्पेंस से दर्शक होंगे खुश
इस फिल्म में दमदार एक्शन भी दिखाया गया है. जॉन अब्राहम अपने एक्शन की वजह से ही जाने जाते हैं. वहीं, अर्जुन कपूर ने भी इस सीक्वेंस को फिल्माने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी. मोहित सूरी सस्पेंस को बनाए रखने में भी सफल हुए है।
कैसी है एक्टिंग?
जॉन अब्राहम ने तो अपने रोल को रियल दिखाने के लिए जान ही डाल दी है. रसिका के किरदार में दिशा पटानी ने औसत से भी अच्छी एक्टिंग की है।

लेकिन तारा सुतारिया की डायलॉग डिलीवरी कुछ ज्यादा इम्प्रैसिव नहीं है.बात करें फिल्म के संगीत की तो शायद ही दर्शक इससे ज्यादा खुश हो पाएं. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरह से फिल्म के पहले सीरीयल किलर को दिखाया गया है, उस हिसाब से फिल्म का अगला पार्ट कब तक आएगा।