अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप हीरो में जाने जाते हैं. दिल्ली की चांदनी चौक की गलियों से अपने सफर की शुरुआत करने वाले अक्षय ने बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित करने में जीत पाई है. अक्षय के इस सफर से काफी लोग भी प इंस्पायर होते हैं और अपने स्टारडम के चलते वे फैंस के दिलों में राज़ करने में भी कामयाब रहे हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक चौकीदार अपने फेवरेट हीरो के लिए आर्टिस्ट बन गया.
रात के दो बजे सिर्फ पेंसिल से स्केच बना दिया अक्षय का
दरअसल आशीष नाम के एक इंसान ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा हेलो अक्षय कुमार. ये राधे है. कुछ दिनों पहले मैं देर

रात घर गया था. मैंने देखा था कि एक युवा वॉचमैन अपने काम में व्यस्त है तो मैंने देखा कि आधी रात के दो बजे आखिर ये क्या कर रहा है. मैं उसका काम देखकर हैरान रह गया. ये आपकी तस्वीर को केवल पेंसिल से बना रहा था.
काफी पसंद आया अक्षय को उनका स्केच
वही अक्षय भी इस स्केच को देखकर काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा ये शानदार है. वे काफी टैलेंटेड हैं.. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे. इसे शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय के लिए पिछला साल जबरदस्त शानदार साबित हुआ था और उनकी रिलीज हुई सभी फिल्में हिट साबित हुई थीं. उन्होंने पिछले साल मिशन मंगल, हाउसफुल, केसरी और गुड न्यूज जैसी फिल्मों से अपने स्टारडम और ब्रैंड वैल्यू में इंक्रीमेंट किया था. वे इस साल भी काफी बिजी हैं और सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं।
मानुषी छिल्लर का अक्षय के साथ बॉलीवुड डेब्यू होगा
अक्षय कुमार फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में एक बार फिर से कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वे फिल्म गुड न्यूज में उनके साथ काम करते दिखाई दिए है। इसके अलावा फिल्म पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करने जा रही हैं। वही सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। दोनों एक्टर्स लंबे समय बाद एक साथ काम कर रहे हैं। ये पहला मौका है जब कटरीना कैफ और अक्षय डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं।